Gonda News : अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का खुलासा

निर्मित व अर्द्ध निर्मित असलहे तथा कारतूस बरामद, 03 अभियुक्त गिरफ्तार

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर थाना कोतवाली देहात व स्वाट की संयुक्त टीम ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मीडिया सेल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक जेबी सिंह व स्वाट टीम के प्रभारी अतुल चतुर्वेदी की संयुक्त टीम ने छापा मारकर जयराम वर्मा पुत्र रामदत वर्मा निवासी रेहरा मौजा बसन्तपुर तिवारी, ननके उर्फ अमरनाथ वर्मा पुत्र रामदत वर्मा निवासी रेहरा मौजा बसन्तपुर तिवारी, श्रीराम वर्मा पुत्र रामदत वर्मा निवासी रेहरा मौजा बसन्तपुर तिवारी थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 अदद तमंचा 12 बोर, 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद तमंचा 32 बोर, 01 अदद अर्द्ध निर्मित तमंचा तथा 06 अदद जिंदा कारतूस, 07 अदद खोखा व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह काफी दिनो से अवैध शस्त्र फैक्ट्री अपने घर में लगा रखे थे और वहीं से असलहों का निर्माण कर बिक्री करते थे। अभियुक्तों के विरुद्ध स्थानीय थाने पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तार कर्ता टीम में थाना कोतवाली देहात के उप निरीक्षक कामेश्वर राय व रमेश यादव, आरक्षी राम प्रसेन सिंह, स्वाट टीम के मुख्य आरक्षी श्रीनाथ शुक्ला, आरक्षी मुलायम यादव, राजेन्द्र, आदित्य पाल, अरविन्द तथा सर्विलांस सेल के आरक्षी हृदय नरायण दीक्षित शामिल रहे।

error: Content is protected !!