Gonda News: अब प्लास्टिक तकनीक से भी बनाई जाएंगी मण्डल की कुछ सड़कें

निर्माण कार्य में ढ़िलाई बरतने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्टेड-आयुक्त

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने सड़क परियोजनाओं को छोड़कर रुपये 50 लाख एवं उससे अधिक लागत के अन्य निर्माण कार्यों तथा रुपए 50 करोड़ से अधिक लागत के लोक निर्माण विभाग, सेतु निर्माण इकाई, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम तथा विद्युत पारेषण खण्ड आदि कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों के प्रगति की मंडलीय समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे परियोजनाओं के निर्माण की प्रगति में तेजी लाये तथा अधूरी परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करायें। उन्होंने कहा है कि अवशेष धनराशि का शत-प्रतिशत उपयोग करते हुए कार्य को गति दें तथा जो धनराशि अवमुक्त नहीं हुई है उसके लिए प्रयास कर अवमुक्त करायें। बैठक में अवगत कराया गया कि भविष्य में मंडल की 10 प्रतिशत सड़कों की मरम्मत का कार्य प्लास्टिक तकनीक से कराए जाने का प्रस्ताव स्वीकृत हेतु शासन को भेजा गया है। आयुक्त ने समीक्षा बैठक में निर्देशित किया है कि ऐसे ठेकेदार जिनके द्वारा निर्माण कार्य तेजी से नहीं कराए जा रहे हैं, उन्हें ब्लैक लिस्टेड कराने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने जनपद श्रावस्ती में स्वदेश दर्शन योजना में बौद्ध सर्किट के अंतर्गत पर्यटन विकास कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया है कि शेष रह गए बुद्धा थीम पार्क कार्य एवं ओएटी का कार्य आगामी अगस्त माह तक अवश्य पूर्ण करा लिया जाए। मंडल में 50 करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्य की कुल 16 परियोजनाएं हैं। जिसमें गोंडा की 6, बलरामपुर की 3, बहराइच की 5, तथा श्रावस्ती की 2 परियोजनाएं सम्मिलित हैं। आयुक्त ने समीक्षा के दौरान सड़क सुरक्षा बोर्ड लगाये जाने तथा अधूरी सड़कों का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त वीरेंद्र प्रसाद पांडेय, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या आरके मिश्रा, मुख्य अभियंता लोनिवि अंबिका सिंह, अन्य कार्यदायी संस्थाओं से संबंधित अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, परियोजना प्रबंधक सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  पिता के निलम्बन पर सगे भाइयों ने किया आत्मदाह, एक झुलसा

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!