Gonda News : अतिक्रमण हटवाने पहुंची टीम से लोगों ने की अभद्रता

पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल

यज्ञ नारायण त्रिपाठी

मोतीगंज, गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र व तहसील सदर के सीहागांव का है, जहां गांव के ही एक व्यक्ति ने खलिहान के अवैध कब्जे की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को इस मामले को संज्ञान में लेने का आदेश दिया था। उप जिला अधिकारी ने नायब तहसीलदार खरगूपुर के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की टीम बनाकर मौके पर जाकर पैमाइश करके अतिक्रमण को खाली कराने का निर्देश दिया। नायब तहसीलदार की नेतृत्व में राजस्व टीम सिहा गांव पहुंची। राजस्व टीम द्वारा गाव के भूमि गाटा संख्या 1141/3,340 हेक्टेयर जो सार्वजनिक खलिहान दर्ज है। हल्का लेखपाल वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि उपजिलाधिकारी के आदेश पर नायब तहसीलदार खरगुपुर शुक्ला, लेखपाल राम बहादुर यादव, लेखपाल मस्तराम वर्मा द्वारा टीम पैमाईश करने पहुंची पैमाईश नाप जोख तथा उक्त जमीन पर उपरोक्त द्वारा कब्जा मौजूद मिला जिसे हम लोगों ने तत्काल खाली करने का दिशा निर्देश दे ही रहे थे कि तभी बिश्वनाथ मिश्रा पुत्र हरिश्चंद्र मिश्रा निवासी सीहागाव पहुंचे और बिना कुछ सोचे समझे काम मे बाधा डालने लगे जब हम लोगो ने बिरोध किया तो अभद्रतापूर्ण रवैया अपनाने हुए ना कि गाली गलौज दिया बल्कि भीड जमा कर मारने को दौड़ा लिया। जबकि हम लोग उपजिलाधिकारी का निर्देश बता रहे थे। मौके की स्थिति समझा रहे थे लेकिन नहीं माने। मौके की स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख इस बात की सूचना उपजिलाधिकारी को दी तथा समुचित घटना की जानकारी देते हुए तत्काल सुरक्षा की फरियाद की। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सोनकर ने बताया कि उपजिलाधिकारी ने इस की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल गयी। तब जाकर मामला शांत हुआ तथा आरोपी विश्वनाथ मिश्रा पुत्र हरिश्चंद्र मिश्रा को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने तथा कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में थाने में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

error: Content is protected !!