हिन्दी को लेकर प्रेरणादायक प्रतिबद्धता! बैठक में उठी गौरवशाली प्रयोग की पुकार
संवाददाता
गोंडा। राजभाषा कार्यान्वयन को लेकर हिन्दी प्रेमियों के लिए एक प्रेरणादायक क्षण तब सामने आया, जब नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने हिन्दी को गौरव और आत्म-सम्मान की भाषा बताते हुए इसके अधिकाधिक प्रयोग का संकल्प लिया। नगर के होटल शर्मा के सभा कक्ष में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता इंडियन बैंक के अंचल प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक राजेश बडोरिया ने की।
बैठक में भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के निर्देशानुसार राजभाषा कार्यान्वयन की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन किया गया और हिन्दी को प्रशासनिक कार्यों की प्राथमिक भाषा बनाने की दिशा में गंभीर चर्चा हुई। इस गरिमामयी अवसर पर राजभाषा विभाग के सहायक निदेशक श्री अजय कुमार चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
राजभाषा कार्यान्वयन को लेकर नई ऊर्जा, नई सोच
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। वरिष्ठ प्रबंधक तरुण कुमार शुक्ला ने समिति के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि नगर राजभाषा समिति न केवल कार्यालयों के मध्य समन्वय बनाएगी बल्कि हिन्दी के कार्यान्वयन में भी निर्णायक भूमिका निभाएगी।
राजभाषा कार्यान्वयन की समीक्षा करते हुए सदस्य सचिव डॉ. अंजनी कुमार पाण्डेय ने तिमाही और छमाही रिपोर्टों में सतर्कता बरतने का आग्रह किया। उन्होंने संविधान में निर्धारित हिन्दी भाषा के कार्यान्वयन संबंधी प्रावधानों की व्याख्या करते हुए उपस्थित अधिकारियों को इसकी अहमियत समझाई।
यह भी पढें: विद्युत विभाग की नेतागिरी करना पड़ा भारी
हिन्दी ही हमारी पहचान, गर्व की भाषा
सहायक निदेशक अजय कुमार चौधरी ने भावपूर्ण वक्तव्य में कहा कि हिन्दी मात्र भाषा नहीं, हमारी पहचान, संस्कार और सांस्कृतिक धरोहर है। उन्होंने दो-टूक कहा कि हमें हीन भावना छोड़कर राजभाषा कार्यान्वयन को अपनी कार्यशैली का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि हिन्दी का प्रयोग करते समय कर्मचारियों में संकोच नहीं, बल्कि गर्व की अनुभूति होनी चाहिए।
हीन भावना से बाहर निकलिए-राजेश
राजेश बडोरिया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि राजभाषा हिन्दी के प्रयोग में मानसिकता में बदलाव जरूरी है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले महीनों में नगर के सभी भारत सरकार के कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वयन से संबंधित गतिविधियों को और सक्रिय किया जाएगा। प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी योजना तैयार की गई है।
यह भी पढें: सिक्किम है राष्ट्र का गौरव, बने ग्लोबल टूरिज्म
उत्कृष्ट कार्यान्वयन पर संस्थानों को मिला सम्मान
राजभाषा कार्यान्वयन में उल्लेखनीय योगदान के लिए इंडियन ऑयल को प्रथम, बैंक ऑफ बड़ौदा को द्वितीय और भारतीय जीवन बीमा निगम को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित आशुभाषण प्रतियोगिता के विजेताओं में देवाश्री नायक (प्रथम), गौरव रंजन उपाध्याय (द्वितीय), ज्ञानेन्द्र दुबे (तृतीय) तथा तरुण शुक्ला और जितेन्द्र कनौजिया को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए।
राजभाषा कार्यान्वयन की दिशा में सकारात्मक कदम
बैठक का संचालन डॉ. अंजनी कुमार पाण्डेय ने किया, जबकि सफल आयोजन में प्रबंधक श्री शेखर जोशी ने सहयोग प्रदान किया। राजभाषा कार्यान्वयन को लेकर नगर के तमाम कार्यालयों में यह बैठक निश्चित रूप से एक प्रेरक और नयी दिशा देने वाला कदम साबित होगी। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक मंगल चंद भी उपस्थित रहे।
यह भी पढें: ट्रंप की चेतावनी, कहा-आग से खेल रहे हैं पुतिन
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।