Gonda News:हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस

प्रभारी मंत्री ने पुलिस लाइन में फहराया राष्ट्रध्वज, ली शानदार परेड की सलामी

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जनपद में 72वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने ध्वजारोहण के उपरान्त परेड कमान्डर सीओ तरबगंज महावीर सिंह के नेतृत्व में शानदार परेड की सलामी ली और पुलिस विभाग की विभिन्न झांकियों का अवलोकन किया। गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को नमन करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अपना रक्त बहाने और प्राणों की आहुति देने वाले सभी शहीदों को देश कभी भुला नहीं पाएगा। उनके बलिदान के कारण ही आज हम सब खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं और आजादी के बाद हमारा देश हर क्षेत्र में विकसित हुआ है। परन्तु अमर शहीदों ने जो स्वराज का सपना देखा उसे हम अभी तक पूरी तरह हासिल नहीं कर पाए हैं इसके लिए हम सबको उनके बताए हुए मार्गों का अनुकरण कर अपने में आत्मसात करने की जरूरत है तभी हमारा राष्ट्र तरक्की कर पाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों, मजलूमों तथा आखिरी पंक्ति के व्यक्तियों के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है और इसके लिए सतत कार्य भी कर रही है। इसके अलावा सरकार द्वारा हर व्यक्ति को शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सुविधाएं व विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है तथा प्रदेश में आवागमन हेतु सड़को, पुलों, पेयजल व्यवस्था बिजली, आयुष्मान कार्ड, ओडीओपी, हुनर हॉट न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना सहित तमाम विकास कार्यों को सरकार ने अमली जामा पहनाया है।

पुलिस लाइन में सम्मानित हुए अधिकारी कर्मचारी

गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि व जिले के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने हाल ही में जनपद के एक कालेज से अपहृत हुए छात्र की सकुशल बरामदगी पर गोण्डा पुलिस प्रशासन की जोरदार प्रशंसा की। इसके अलावा पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों में सीओ सिटी लक्ष्मीकान्त गौतम, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर आलोक राव, प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज संतोष तिवारी, प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक संजय दूबे, स्वाट टीम प्रभारी अतुल चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक खरगूपुर सुनील सिंह, मुख्य आरक्षी अजीत सिंह, आरक्षी आदित्य पाल, मुख्य आरक्षी राजू सिंह, आरक्षी हृदय नारायण दीक्षित, आरक्षी अमितेश सिंह, आरक्षी हरिओम टण्डन, निरीक्षक व वाचक पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक राम दुलारे यादव, चालक लालधारी यादव, प्रधान लिपिक राजू सिंह पंवार, मुख्य आरक्षी रिजवान अहमद, महिला आरक्षी र्प्रतिष्ठा वर्मा व सरोज कनौजिया तथा होमगार्ड पहलवान मौर्य शामिल रहे।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा जनपद के जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों को भी स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। आईजी डा. राकेश सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा भारतीय गणराज्य का संकल्प तथा यातायात नियमों की शपथ दिलाई गई। गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में ही विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा राष्ट्रगीत एवं देश भक्ति से ओत-प्रोत सुन्दर नाटक प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर जिला जज संजय शंकर पाण्डेय, आयुक्त देवीपाटन मण्डल एस.वी.एस. रंगाराव, पुलिस महानिरीक्षक डा. राकेश सिंह सिंह, जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी, विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह, विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी, जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही, पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि संजीव सिंह, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, नगर मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, एसडीएम सदर कुलदीप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अकबाल बहादुर तिवारी, केके श्रीवास्तव सहित अन्य जन प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, पुलिस एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, पत्रकार बन्धु तथा विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकगण व बच्चे उपस्थित रहे।

यह भी पढें : प्रधान प्रत्याशियों के लिए चुनाव आयोग का नया फरमान!

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!