Gonda News:शिक्षा मित्रों ने भाजपा नेताओं को सौंपा CM को सम्बोधित ज्ञापन

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के आहवान पर प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ल व जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्र के नेतृत्व में गांधी पार्क में एक बैठक के उपरान्त मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सूर्य नारायण तिवारी व सदर विधायक के प्रतिनिधि अजय सिंह को सौंपा गया। यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा ने बताया कि जनपद में लगभग 2800 शिक्षा मित्र कार्यरत हैं, जो भविष्य की चिंता एवं अल्प मानदेय के कारण दयनीय स्थिति में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। शिक्षा मित्रों की आर्थिक स्थिति और प्रौढ़ अवस्था को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि शिक्षामित्रों की समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में 20 अगस्त 2018 में बनी कमेटी की रिपोर्ट पर निर्णय लिया जाए। शिक्षा मित्रों को भी अन्य शिक्षक कर्मियों की भांति चिकित्सा, बीमा समेत अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएं। ज्ञापन में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा के पिछले 20 वर्षों के योगदान एवं शिक्षामित्रों की बढ़ती आयु को अल्प मानदेय के कारण इनके समक्ष उपस्थित समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए उचित और स्थाई समाधान सरकार द्वारा अति शीघ्र किया जाना चाहिए। इस मौके पर जिला महामंत्री शिव मूर्ति पांडेय, अभिमन्यु मिश्रा, तेजेन्द्र शुक्ल, केसरी नंदन, फिरोज अहमद, निर्मल श्रीवास्तव, भुवनेश शर्मा, तिलक राम वर्मा, जितेंद्र नाथ तिवारी, राधेश्याम, रामनाथ यादव, महेंद्र लाल सिंह, अजय शुक्ला, प्रेम किशोर, विनोद कुमार यादव, अखिलेश कुमार मिश्रा, कांति मिश्रा, अमित तिवारी, संदीप तिवारी, मोहम्मद बकरीदी, अवधेश कुमार मिश्र, जयकरण वर्मा, विजय कुमार दुबे, राम बदल, सुख लाल, हनुमान तिवारी, अरविंद कुमार गुप्ता, मोहम्मद अहमद, शाकिर हुसैन, कन्हैया बख्श सिंह, शैलेश सिंह, सुनील कुमार सिंह, परसराम पाल, शिव प्रसाद पांडेय, कृष्ण कुमार, विश्वनाथ तिवारी, सुरेंद्र बहादुर सिंह, अखंड श्री सिंह, मिथलेश कुमारी, आमिना खातून, सीमा बानो, नीता सोनकर सहित सैकड़ों शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

यह भी पढें : प्रधान प्रत्याशियों के लिए चुनाव आयोग का नया फरमान!

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!