Gonda News:शहर में अवैध टैक्सी स्टैंडों के संचालन पर DM सख्त

नगर मजिस्ट्रेट व अधिशासी अधिकारी को तत्काल समाधान खोजने का निर्देश

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई व्यापार बंधु व उद्योग बंधु की बैठक, डीएम ने मांगा सहयोग

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। नगर में रोडवेज बस स्टेशन के आसपास अवैध रूप से संचालित हो रहे टैक्सी स्टैंड पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर मजिस्ट्रेट व अधिशासी अधिकारी को तत्काल इसका समाधान खोजने का निर्देश दिया है। वह गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बन्धु व उद्योग बंधु की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। व्यापारियों की मांग पर डीएम ने सख्त निर्देश दिए कि दोनों अधिकारी एक साथ निकलकर शहर के अवैध टैक्सी स्टैंड की समस्या का समाधान तत्काल कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने बैठक में व्यापार बंधुओं ने पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं पर चर्चा की, जिस पर संबंधित को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र की बंद पड़ी नालियों की साफ-सफाई से संबंधित प्रकरण पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि उद्योगियों की समस्याओं व लम्बित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करें। बैठक में उपायुक्त उद्योग एवं बैंकों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि व्यापार बन्धुओं व उद्योग बन्धुओं के व्यापार में अपेक्षित सहयोग करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी बैंक के शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि उद्योग बंधुओं को बैंक में किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। बैठक में व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव दिये, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी मिलकर समास्या का समाधान करायें। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से सड़क सुरक्षा सप्ताह एंव जागरूकता अभियान के संबंध में कहा है कि वे अपने-अपने स्तर से इस अभियान का प्रचार-प्रसार कराएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने सड़क सुरक्षा सप्ताह एंव जागरूकता अभियान के बारे में सभी व्यापार बन्धुओं व उद्योग बन्धुओं को जानकारी देते हुए सहयोग की अपेक्षा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार चौधरी, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, एआरटीओ बबिता वर्मा, ईओ नगर पालिका संजय मिश्रा, सहायक आयुक्त उद्योग, एसबीआई के मुख्य प्रबंधक रवीन्द्र कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, व्यापार बंधु व उद्योग बंधु के पदाधिकारी गण, विद्युत विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढें : प्रतिबंधित पालीथिन बेंचने वाले व्यापारी पर 25 हजार का जुर्माना

महत्वपूर्ण सूचना

जिले के युवा जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार और नवागत सीडीओ गौरव कुमार की अगुवाई में जिले में बड़े बदलाव की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं। दोनों युवा अधिकारी Transforming Gonda के नारे के साथ जिले के चाल, चरित्र और चेहरे में आमूल चूल परिवर्तन लाना चाहते हैं। जिले के विकास के लिए शुरू की गई अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं इसी दिशा में किए जा रहे कोशिशों का परिणाम है। आगामी 21 जून को जब पूरा विश्व योग दिवस मना रहा होगा, तब योग के प्रणेता महर्षि पतंजलि की जन्म स्थली पर इन दोनों अधिकारियों ने कुछ विशेष करने का निर्णय लिया है। लक्ष्य है कि जिले की बड़ी आबादी को उस दिन योग से जोड़ा जाय। इस क्रम में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए जनपद के ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए YOGA DAY GONDA नाम से एक फेसबुक पेज बनाया गया है। जिला प्रशासन की तरफ से जरूरी सूचनाएं, गतिविधियों आदि की जानकारी व फोटोग्राफ इत्यादि इसी पेज पर शेयर किए जाएंगे। कृपया आप इसका महत्वपूर्ण हिस्सा बनते हुए इससे जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पेज को LIKE करें तथा अपने परिचितों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

https://www.facebook.com/YOGA-DAY-GONDA-104340082292555

जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
www.hindustandailynews.com

error: Content is protected !!