Gonda News:शराब की दुकानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। प्रयागराज के फूलपुर क्षेत्र में जहरीली शराब से छह लोगों की मौत के बाद शनिवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर शराब की दुकानों और मॉडल शॉपों पर आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी की गई। शासन के निर्देश पर डीएम और एसपी ने सुबह ही सभी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर छापेमारी के लिए आदेश दिए थे। इसी के चलते नगर क्षेत्र में सीओ लक्ष्मी कांत गौतम और आबकारी विभाग के अधिकारियों की देखरेख में सभी शराब के देशी और अंग्रेजी दुकानों पर मॉडल शॉप पर छापेमारी की गई। इसके अलावा मनकापुर, कर्नलगंज, तरबगंज तहसील क्षेत्रों में भी संयुक्त टीमें छापेमारी हुई। छापेमारी में स्टाक रजिस्टर समेत जांच के लिए देशी और अंग्रेजी शराब के नमूने लिए गए। डीएम डॉ. नितिन बंसल ने बताया कि शासन के निर्देश पर छापेमारी कराई जा रही है। कहीं भी कोई गड़बड़ी मिलती है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अवैध शराब निर्माण को लेकर भी सभी चिन्हित क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाया जाएगा। सभी एसडीएम को मानीटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है।

error: Content is protected !!