Gonda News:विवाहिता को पीट कर घर से निकाला, मुकदमा दर्ज

संवाददाता

गोण्डा। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के नरेन्द्र पुर गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को मार पीट कर घर से निकाल दिया। पीड़ित विवाहिता के पिता की तहरीर पर स्थानीय थाने में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा किया गया है। थाना क्षेत्र के खड़ौवा गांव निवासी रक्षा राम चौहान ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी इसी पांच दिसंबर 2020 को थाना क्षेत्र के ही नरेंद्रपुर गांव में सत्तन चौहान पुत्र राम स्वरूप के साथ की है। अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर विदा किया था, लेकिन उसके ससुराल वालों नें एक लाख रुपया, मोटर साइकिल तथा सोने की जंजीर की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। लड़की ने फोन करके दहेज की मांग के बारे में बताया तो हमने उसके ससुराल वालों से बात कर अतिरिक्त दहेज दे पाने में असमर्थता जताई। जिस पर उसके पति सत्तन चौहान, जेठ फूल चंद चौहान, अमरू चौहान तथा फूल चंद की पत्नी व अमरू की पत्नी ने बीते शनिवार की रात्रि में करीब ग्यारह बजे मार पीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया और उसका पूरा गहना अपने पास रख लिया। थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि विवाहिता के पिता की तहरीर पर ससुरालीजनों के पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढें : 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगी एकमुश्त समाधान योजना

error: Content is protected !!