Gonda News:लोक अदालत में निपटे 616 लघु दाण्डिक वाद

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार माइक्रो लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश संजय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें कुल 616 लघु दाण्डिक वाद निस्तारित किये गये। इस माइक्रो लोक अदालत में न्यायिक अधिकारियों द्वारा कुल 616 लघु दाण्डिक वाद निस्तारित हुए एवं कुल 134930 रुपए अर्थदण्ड के रूप में वसूल किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव/सिविल जज (सीडि) रवि शंकर गुप्ता द्वारा बताया गया कि इस माइक्रो लोक अदालत में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी हरीराम द्वारा 136 लघु दाण्डिक वाद एवं अर्थदण्ड 102280, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी रेलवे विवेक कुमार सिंह द्वितीय द्वारा 77 लघु दाण्डिक वाद एवं अर्थदण्ड .22650 रुपए, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय स्वप्निल पाण्डेय द्वारा 203 लघु दाण्डिक वाद एवं अर्थदण्ड 7270 रुपए, तृतीय अपर सिविल जज (जूडि) सुश्री शालीन मिश्रा द्वारा 70 लघु दाण्डिक वाद एवं अर्थदण्ड 1400 रुपए, पंचम अपर सिविल जज (जूडि) अभिषेक कुमार सिंह द्वारा 63 लघु दाण्डिक वाद एवं अर्थदण्ड 630 रुपए, सिविल जज (जूडि)/एफटीसी नवीन सुश्री कीर्ति किशोर द्वारा 40 लघु दाण्डिक वाद एवं अर्थदण्ड 400 रुपए, स्पेशल न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राजेश्वरी प्रसाद दूबे द्वारा-27 लघु दाण्डिक वाद एवं अर्थदण्ड 300 रुपए निस्तारित कर जमा कराये गये। इस प्रकार समस्त न्यायिक अधिकारियों द्वारा कुल 616 लघु दाण्डिक वादों का निस्तारण करते हुए कुल 134930 रुपये अर्थदण्ड के रूप में वसूल की गयी। इस अवसर पर जनपद न्यायालय के सम्मानित अधिवक्तागण, न्यायालय के कर्मचारीगण व वादकारी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!