Gonda News:यातायात नियमों के प्रति बच्चों को किया गया जागरूक

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। यातायात माह के तहत चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को यातायात पुलिस द्वारा स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गोष्ठी कर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए यातायात निरीक्षक अभिनव प्रताप सिंह ने कहा कि सड़क पर होने वाली अधिकतर दुर्घटनाओं का कारण जल्दबाजी एवं नियमों से अनभिज्ञ होना है। उन्होंने यातायात नियमों को पालन करने का संकल्प भी उपस्थित छात्र-छात्राओं को दिलाया। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वह सब अधिक से अधिक लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के आचार्य जितेंद्र पांडेय ने कहा कि एक हेलमेट एक वीर फौजी की तरह है। जो खुद चोट खाता है और आपको बचाता है। अतः बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन न चलाएं। आपका जीवन अनमोल है उसे सुरक्षित बनाए रखें। प्रधानाचार्य काली प्रसाद मिश्र ने उपस्थित बच्चों को यातायात जागरूकता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यालय के शिक्षक पवन यादव, अम्बिका प्रसाद पांडेय, माधवाधार द्विवेदी सहित पुलिस विभाग के आरक्षी सत्य प्रकाश यादव, राकेश यादव अभिनंदन तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!