Gonda News:मिशन शक्ति के तहत ‘उत्कर्ष फाउण्डेशन’ ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम

प्रदीप पाण्डेय

गोण्डा। मिशन शक्ति के तहत उत्कर्ष फाउण्डेशन द्वारा इटियाथोक कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में नारी सशक्तिकरण एवं महिला जागरूकता अभियान विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की अधीक्षक डॉ श्वेता त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि महिला आरक्षी किरण भारती एवं साधना सिंह रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक सुरेश नारायण पांडेय ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय में हाइस्कूल में उत्तीर्ण शीर्ष पांच छात्राओं मोहिनी शुक्ला, श्रद्धा सुमन श्रीवास्तव, प्रियांशी द्विवेदी, सलोनी गुप्ता, सुरभि तिवारी एवं खुशी चौरसिया का माल्यार्पण कर सम्मान पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही संगोष्ठी में बेहतर प्रस्तुतिकरण करने वाली सात विभिन्न स्कूलों की छात्राओं को भी मेडल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए प्रधान करुआपारा श्रीमती निर्मला तिवारी, प्रधान इटियाथोक श्रीमती कुमकुम द्विवेदी एवं मुख्य अतिथि चिकित्सक डॉ श्वेता त्रिपाठी, आरक्षी किरण भारती, साधना सिंह को उत्कर्ष फाउंडेशन के सचिव डॉ रामानन्द तिवारी द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने संगोष्ठी में छात्राओं को आत्मानुशासन एवं आत्मसुरक्षा के गुर बताते हुए कहा कि अब बेटियां किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा आदि सभी क्षेत्रों में बेटियां पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं। संगोष्ठी में उपस्थित आरक्षी साधना सिंह ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे सुरक्षा अभियानों के विषय में एवं निडर होकर गलत व्यवहारों का विरोध करने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया। महिला कांस्टेबल किरन भारती ने भी छात्राओं को विभिन्न सही गलत व्यवहारों के पहचान के संबंध में बताया। कार्यक्रम के आयोजक उत्कर्ष फाउन्डेशन के सचिव डॉ रामानन्द तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में सदैव नारियों की पूजा की जाती रही है। नारी को शक्ति का स्वरूप मानकर पूजा गया है, आज भी समाज में नारियों को सशक्त बनाने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुरेश नारायण पांडेय ने भी विभिन्न क्षेत्रों में बालिकाओं के बेहतरीन प्रदर्शन हेतु बधाई देते हुए कहा कि आप सब यदि कठिन मेहनत करते हैं तो संसार में कोई भी कार्य ऐसा नहीं है जो आज के समाज की बेटियां न सम्पन्न कर सकें।

error: Content is protected !!