Gonda News:भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने लिया पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा

जिला पंचायत चुनाव में प्रत्याशी घोषित करेगी पार्टी-सूर्य प्रताप शाही

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। आगामी दिनों में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री व भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में काबीना मंत्री सूर्य प्रताप शाही मौजूद रहे। यह जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी विष्णु प्रसाद शुक्ला ने बताया कि बैठक में उपस्थित सभी ब्लॉकों के पंचायत चुनाव के संयोजक, जिला पंचायत वार्ड के संयोजक व मंडल अध्यक्षों का स्वागत भाजपा जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी ने किया। अतिथियों के दीप प्रज्वलन से बैठक की शुरुआत हुई।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यहां पर उपस्थित हम सभी लोग दो परिवारों से हैं। पहला वह जिसमें हमने जन्म लिया और दूसरा हमारा विचार परिवार। दोनों परिवारों के प्रति हमें अपने कर्तव्य वह जिम्मेदारियों का ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप ही कार्यकर्ताओं के बूते आगामी पंचायत चुनाव पार्टी लड़ेगी व जीतेगी भी। हमें बस केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की सही जानकारी होनी चाहिए, जिससे हम वह दूसरों को भी बता सकें। कुछ उदाहरण देते हुए उन्होंने समझाया कि मोदी से पहले स्थानीय व ग्राम निकाय को जो वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होती थी, मोदी के आने के बाद वह चार गुना हो चुकी है। मोदी का एकमात्र लक्ष्य है देश के गांव को मजबूत करना, स्वस्थ करना व शिक्षित करना। मोदी के आने के बाद अंत्योदय के माध्यम से 80 करोड़ लोगों को खाद्यान्न मिल रहा है। वहीं महामारी के दौरान 8 माह निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया। यह इसलिए संभव है कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने असली गरीबी देखी है। केंद्र की सरकार ने उत्तर प्रदेश के लगभग 5 लाख परिवारों को किसान सम्मान निधि के माध्यम से मदद करने का कार्य किया है।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पार्टी यह निर्णय ले चुकी है कि वह जिला पंचायत वार्ड का चुनाव घोषित उम्मीदवारों के साथ लड़ेगी। बूथ पर हमारे पास एक मजबूत सशक्त टीम उस निर्णय को सही साबित करेगी। अंत में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा ने बैठक के समापन की घोषणा की। बैठक का संचालन पंचायत चुनाव के सह संयोजक व जिला उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी, सांसद बृजभूषण शरण सिंह, मंत्री रमापति शास्त्री, क्षेत्रीय मंत्री मणीन्द्र पांडे, रमाकांत तिवारी, विधायक बावन सिंह, प्रेम नारायण पांडे, विनय कुमार द्विवेदी, प्रतीक भूषण सिंह, प्रभात वर्मा, संजीव सिंह, आशीष त्रिपाठी, राजेश रायचनदानी, अमर किशोर कश्यप, विष्णु प्रताप नारायण सिंह, अनुपम प्रकाश मिश्रा, दीपक अग्रवाल, पुनीत सिंह, नीरज मौर्य, प्रदीप मिश्रा, शुभम अवस्थी, सोनी सिंह, राम तीरथ वर्मा आदि तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर नौकरी करने का आरोपी गिरफ्तार

error: Content is protected !!