Gonda News:डीएलसी कार्यालय पर मजदूर संगठनों ने दिया धरना

संवाददाता

गोण्डा। ट्रेड यूनियनों की आयोजन समिति के तत्वाधान में 26 नवंबर को पूरे भारत में की जा रही आम हड़ताल के समर्थन में उप श्रमायुक्त कार्यालय पर धरना किया गया। धरने की अध्यक्षता कामरेड मीनाक्षी खरे, सुकई भारती, अमेरिका यादव व संचालन कामरेड कौशलेंद्र पाण्डेय ने किया। धरने को कामरेड सत्य नारायण त्रिपाठी, राम रंग चौबे, ईश्वर शरण शुक्ला, रानी देवी पाल, जय नारायण शुक्ला, खगेन्द्र जनवादी, मुरलीधर मिश्रा, सत्य प्रकाश पांडेय, आद्या प्रसाद, आनंद प्रकाश त्रिपाठी, हरिओम श्रीवास्तव, गंगाराम भारती आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति को संबोधित एक मांग पत्र श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित को सौंपा गया। दिए गए मांग पत्र में आयकर न देने वाले सभी परिवारों को 7500 रुपये छह माह तक दिये जाने, सभी जरूरतमंदों को छह माह तक दस किलो अनाज मुफ्त में दिये जाने, मनरेगा के तहत दो सौ दिन का काम छह सौ रुपये प्रतिदिन मजदूरी दिये जाने, सभी किसान व मजदूर विरोधी कानून वापस लिये जाने, सार्वजनिक क्षेत्र, वित्तीय क्षेत्र, सेवा क्षेत्र के निजीकरण पर रोक लगाई जाने, रेलवे बिजली के निजीकरण व रक्षा क्षेत्र के निगमीकरण पर रोक लगायी जाने, पुरानी पेंशन बहाल किये जाने, सभी को 21000 रुपये न्यूनतम बेतनमान दिये जाने, ठेका प्रथा संविदा की भर्ती न करके नियमित भर्ती किये जाने, रोजगार सृजन के लिए ठोस कदम उठाए जाने, महंगाई पर रोक लगाई जाने, केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन में बहाल किए जाने तथा केंद्र व राज्य कर्मचारियों को एक समान वेतन और भत्ते दिए जाने, सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत किए जाने व खाद्य पदार्थों पर वायदा कारोबार पर रोक लगाई जाने, श्रम कानूनों को सख्ती से लागू किए जाने, स्कीम वर्कर्स आंगनबाड़ी मिड डे मिल, आशा, रोजगार सेवक, ग्रामीण चौकीदार, पार्कों स्मारकों में कार्यरत कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी घोषित किये जाने तथा उन्हें उन्हीं की भात वेतन आज सुविधा मुहैया कराए जाने, प्रदेश में न्यूनतम वेतन के लिए समिति का गठन किए जाने, चीनी मिल कर्मचारियों का वेतनमान पुनरीक्षण किये जाने सहित अन्य मांगे शामिल हैं।
हड़ताल में एटक, सीआईटीयू से जुड़े उत्तर प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन, आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन, अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ, पूर्वांचल चीनी मिल, उत्तर प्रदेश भवन निर्माण सभा, रेलवे ठेका मजदूर यूनियन, पीडब्ल्यूडी, बिजली, आशा कर्मचारी यूनियन सहित अन्य संगठन शामिल रहे। हड़ताल का समर्थन उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन जिला संयोजक कमेटी ने भी किया। हड़ताल में ममता तिवारी, निर्मला तिवारी, राम गोविंद मिश्रा, सलमा परवीन, आनंद प्रकाश त्रिपाठी, सुरेश कनौजिया, गजेंद्र पांडे, लक्ष्मण प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, पूनम शुक्ला, कलावती, बबलू, उमेश दुबे, संगीता, प्रदीप बाल्मीकि, बिंदु, प्रमिला, अर्चना, स्वामीनाथ, सहदेव, राम नवल, सुरेंद्र कुमार, राम प्रकाश, प्रहलाद, सुमिरन, हरिप्रसाद, जगदंबा प्रसाद, कलावती सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

error: Content is protected !!