Gonda News:जानें कब से शुरू होगी एमए भाग एक में प्रवेश प्रक्रिया

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री पीजी कालेज में एमए भाग एक में प्रवेश हेतु इच्छुक समस्त अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। कोविड 19 की समस्या के कारण प्रवेश फार्म प्राप्त करने और भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन की गयी है। यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डा. शैलेन्द्र नाथ मिश्र ने बताया कि प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्राओं को सर्वप्रथम डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से यूआईएन प्राप्त करना होगा। पूरी प्रक्रिया की जानकारी lbsdc.org.in के होम पेज पर apply online बटन को क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की शुरुआत 27 अक्टूबर से होगी जो पांच नवम्बर तक चलेगी। ऑनलाइन भरे हुये फार्म का प्रिंट आउट समस्त संलग्नकों सहित कॉलेज में जमा करने की तिथि 28 अक्टूबर से 06 नवम्बर तक प्रत्येक कार्य दिवस में 11 बजे से दो बजे तक किसी समस्या के समाधान के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पलाइन नम्बरों पर या कार्यालय में संपर्क करें। कॉलेज में समस्त संलग्नकों के साथ फार्म जमा करने पर प्राप्ति रसीद एवं नियमावली व निर्देशिका की प्रति अवश्य प्राप्त कर लें। कॉलेज की वेबसाइट पर आवेदन करना ही पर्याप्त नहीं है। फार्म को उपरोक्त सूचनानुसार कॉलेज में जमा करना अनिवार्य है।

error: Content is protected !!