Gonda News:काली भवानी मंदिर में रक्तदान शिविर आयोजित

संवाददाता

गोण्डा। भारतीय जनता पार्टी प्रणित भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर गुरुवार को जनपद मुख्यालय पर काली भवानी मंदिर में महासंघ व भारतीय रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिभुवन धुरिया, राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक, राष्ट्रीय सचिव डा. राम मनोहर पाठक, राष्ट्रीय संयोजक अनुशासन समिति अजेय विक्रम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री मनीष मिश्रा, प्रदेश महामंत्री जयजीत कुशवाहा, प्रदेश संगठन मंत्री योगेन्द्र गंगवार सहित कई पदाधिकारियों ने खुद रक्तदान किया। अन्य रक्तदाताओं व कार्यक्रम में योगदान करने वाले बंधुओं का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएस केशरी ने कहा कि रक्तदान महादान है। इस तरह का कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि देवीपाटन मंडल की उप श्रमायुक्त रचना केशरवानी ने श्रमिक मजदूर कामगार कर्मचारी के संबंध में सरकार द्वारा चलाई जा रही 45 योजनाओं पर प्रकाश डाला। भारतीय जनता पार्टी प्रणित भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ व भारतीय रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारीयों से पात्र लोगों को योजनाओं का दिलवाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के अवध क्षेत्र के महामंत्री व भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष जसपाल सिंह सलूजा ने अथितियों व रक्तदाताओं सहित सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर कुल 21 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक अनुशासन समिति अजेय विक्रम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र व भारतीय रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष जसपाल सिंह सलूजा, केबी सिंह, डा. ओंकार पाठक, डा. शेर बहादुर सिंह, डा. राजेश श्रीवास्तव, अजीत सिंह सलूजा, चिरंजीत सिंह सलूजा, डा. मधु सूदन सिंह, मुक्ता मोहिले, डा. स्कंद पद्मिनी सिंह, सिंपी सिंह, नीलम श्रीवास्तव, भूपेंद्र आर्या, अतुल श्रीवास्तव, गुरुवचन, रिजवान अंसारी, निज़ामुद्दीन, शोभाराम, पंकज सिन्हा सहित सैकड़ों पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : 26 जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदले

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!