Gonda News:आयुक्त ने कमिश्नरी तथा डीएम ने कलेक्ट्रेट में फहराया राष्ट्र ध्वज

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने आयुक्त कार्यालय तथा जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। आयुक्त ने अधिकारियों-कर्मचारियों को भारतीय गणराज्य का संकल्प दिलाया। इसके बाद आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि देश आज 72वां गणतत्रं दिवस मना रहा है। परन्तु अब तक हम सब उन शहीदों के सपनों के वास्तव में साकार नहीं कर पाए हैं। इसके लिए हम सबको ईमानदारी से रचनात्मक कार्य करने की आवश्यकता है। उन्हांने कहा कि स्वाधीनता मिलने के बाद से देश निरन्तर नयी बुलन्दियों को छू रहा है, लेकिन राष्ट्र का पूर्ण विकास तभी सम्भव हो सकेगा, जब सभी लोग उद्यम अपनाएगें। आयुक्त ने कहा कि आज आवश्यकता है कि महिलाओं को शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में बढ़ावा दिया जाना चाहिए ताकि एक स्वस्थ्य समाज का सपना साकार किया जा सके। इस अवसर पर अपर आयुक्त केके सिंह व आरसी शर्मा, अधिवक्ता रमा शंकर पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान आयुक्त कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी तथा अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
इसी प्रकार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने ध्वजारोहण करने, संकल्प दोहराने और गार्ड ऑफ आनर की सलामी के उपरान्त आयोजित समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी जिम्मेदारी सरकार द्वारा उन्हें सौंपी गई है, उसका वे पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ निर्वहन करें जिससे देश निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर हो। यही अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी, अपर उपजिलाधिकारी वीर बहादुर यादव, शत्रुघ्न पाठक तथा महेन्द्र कुमार, सीटीओ शीमल चन्द्र वर्मा तथा अन्य अधिकारियों द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। जीजीआईसी की छात्राओं को राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत करने पर जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। समारोह के दौरान एडीएम राकेश सिंह, सीआरओ आरआर प्रजापति, प्रशासनिक अधिकारी नईम अहमद, नाजिर कलेक्ट्रेट सुनील कुमार व राम सजीवन मौर्य समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढें : बहन के लिए सांड से भिड़ा था दिव्यांश, मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!