UP News:आईजी ने चौकी इंचार्ज और सिपाही को किया निलम्बित

प्रादेशिक डेस्क

लखीमपुर-खीरी। यूपी सरकार के निर्देश के बाद पूरे प्रदेश के जिलों में वरिष्ठ आईएएस और आईपीस जिलों के दौरे पर हैं। मंगलवार को आईं आईजी लक्ष्मी सिंह ने खीरी जिले का दौरा किया तो हड़कंप मच गया। जिले में पहुंचने के बाद आईजी ने यहां चाय भी इसके बाद अचानक एक गांव में पहुंचकर और छापा मार दिया। शहर से सटे बाजपेयी गांव में एक बाग कट रही थी। बिना परमिट के बाग कटने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गयी थी। लेकिन पुलिस और वन विभाग आंखें बन्द किये था। पर आईजी एक्शन में आ गईं। उन्होंने लापरवाही बरतने पर एलआरपी चौकी के इंचार्ज और बीट के दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया। आईजी लक्ष्मी सिंह किसान आंदोलन के चलते जिले में जमी हैं। वह किसानों को मनाने में लगी हैं। सोमवार रात को मुख्यालय लौटी आईजी को शहर से सटे गांव में बाग कटने की शिकायत मिली। बताया गया कि सामाजिक कार्यकर्ता ऋतु वर्मा पिछले छह दिन से यह शिकायत कर रही थीं। लेकिन एसपी और डीएफओ ने इसे कोई महत्व नहीं दिया। पर आईजी सक्रिय हो गईं। उन्होंने सुबह सुबह बाजपेयी गांव में छापा मार दिया। इसके बाद गांव के निवर्तमान प्रधान समेत छह लोग पर केस दर्ज हुआ है। पुलिस लकड़ी सीज कर दी। मामले में फारेस्ट गार्ड पर भी कार्रवाई होगी। मुकदमे में अज्ञात वनकर्मी और सिपाही भी शामिल किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 21 साल की कॉलेज स्टूडेंट बनी मेयर, पिता हैं बिजली मिस्त्री

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!