Gonda News:सड़क हादसे में चाचा की मौत, भतीजा घायल
संवाददाता
गोण्डा। भाई की ससुराल से वापस आते समय बीएसएनएल कर्मी की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। थाना तरबगंज के ग्राम पंचायत उदवत नगर के उमरापुर निवासी सुमिरन (40) पुत्र भवानी भीख शुक्रवार को अपने भतीजे उमाशंकर (16) पुत्र सुकाई के साथ अपने भाई के ससुराल गोड़वाघाट निमंत्रण में गए हुए थे। ग्राम प्रधान प्रवीण सिंह ने बताया कि उनके भाई के ससुराल में लड़की की शादी थी। वहां से वापस लौटते समय रात करीब नौ बजे माधवपुर के पास किसी वाहन से दुर्घटनाग्रस्त हो गये। इस घटना में सुमिरन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजा उमाशंकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया कि सुमिरन बीएसएनएल टॉवर बेलसर पर बीते 15 सालों से कार्य करते थे, जबकि पिता भवानीभीख टेलीफोन विभाग में सरकारी कर्मचारी थे जो कुछ समय पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके थे। उनकी भी मौत हो चुकी है। सुमिरन पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। सुमिरन के एक बेटी व दो बेटे हैं। मौत की खबर से पूरे परिवार में मातम छा गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे, दो गम्भीर
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310