जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ द्वारा जिले के मनकापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक तथा निरीक्षक अपराध की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें गैर जनपद स्थानांतरित किए जाने का निर्देश देने के बाद पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने शुक्रवार को दोनों पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले के मनकापुर कस्बे में एक गुरुद्वारा व मकान को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। इस पर अवर न्यायाधीश द्वारा उभय पक्षों को यथास्थिति बनाए का आदेश है। आरोप के अनुसार, प्रकरण में एक पक्ष ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से अवर न्यायालय के आदेश को दरकिनार करते हुए कब्जा कर दिया। पीड़ित गुरबचन कौर ने एक स्थानीय जनप्रतिनिधि से सहयोग मांगाए तो उन्होंने भी विपक्षियों की मदद की। स्थानीय प्रशासन से भी गुहार लगाई किन्तु कहीं से मदद नहीं मिली और गुरुद्वारा तथा मकान कब्जा हो गया। इससे आहत पीड़ित पक्ष ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, डीएम तथा एसपी गोंडा, तहसीलदार मनकापुर, दो स्थानीय पुलिस अधिकारियों समेत अवर न्यायालय के मुकदमे में पार्टी रहे करीब दर्जन भर लोगों को पक्षकार बनाया। एसपी ने अदालत में अपना प्रति शपथपत्र दाखिल करने से पूर्व मनकापुर की सीओ से प्रकरण की जांच कराईए जिसमें दोनों पुलिस अधिकारियों की लापरवाही पाई गई। गुरुवार को याचिका पर सुनवाई करते हुए लखनऊ बेंच की न्यायमूर्ति संगीता चंद्र व नरेंद्र जौहरी ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर नाखुशी जाहिर करते हुए मनकापुर के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह और निरीक्षक अपराध अरुण कुमार राय का गैर जनपद तबादला करने का निर्देश दिया। अदालत ने सुनवाई की तिथि 18 अक्टूबर को तय करते हुए आदेश का अनुपालन कराने के लिए पुलिस महानिदेशक को प्रति भेजने तथा गोंडा के एसपी को अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया है। एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में दोनों पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनके गैर जनपद तबादले के आदेश उच्चाधिकारियों के स्तर से जारी किया जाएगा। मनकापुर में अभी किसी अधिकारी की तैनाती नहीं की गई है।
भ्रष्टाचार का आरोपी वरिष्ठ लिपिक निलम्बित
जिले के विकास विभाग में तैनात एक वरिष्ठ लिपिक को भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्टि के बाद शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही वह भ्रष्टाचार पर लगातार प्रहार कर रही हैं। इस क्रम में करीब साढ़े तीन माह के अंदर अब तक आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी भ्रष्टाचार के विभिन्न आरोपों में निलम्बित किए जा चुके हैं। आज जिले के वजीरगंज विकास खण्ड में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार शुक्ल को निलम्बित किया गया। डीएम ने कहा कि वरिष्ठ सहायक पर उच्चाधिकारियों के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप था। उसने एक ग्राम प्रधान से फोन पर संवाद के दौरान उच्चाधिकारियों को कमीशन देने के लिए पैसे मांगे। प्रकरण के जांच में पाया गया कि अनुचित लाभ पाने के लिए वरिष्ठ लिपिक द्वारा जान बूझकर सरकारी पत्रावलियों को दबाया जा रहा था। इसके चलते न केवल आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, बल्कि सरकारी कार्य में भी बाधा पहुंच रही थी। वरिष्ठ सहायक के इस कृत्य से उच्चाधिकारियों की छवि धूमिल हो रही थी। जांच रिपोर्ट मिलते ही उनके निर्देश पर नियुक्ति प्राधिकारी जिला विकास अधिकारी ने उसे तत्काल प्रभाव से निलम्बित करके विकास खण्ड झंझरी से संबद्ध कर दिया गया है। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन भ्रष्टाचार जैसी गतिविधियों को लेकर बेहद सख्त है। इस तरह की गतिविधि किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं हैं। ऐसा करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
रूट के हिसाब से तय होगा आटो का कलर
देवीपाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को संभागीय परिवहन प्रधिकरण की बैठक आयुक्त कार्यालय में सम्पन्न हुई। मंडलायुक्त ने कहा कि ऑटो और बस आदि अपने निर्धारित रूट पर ही चलें। साथ ही निर्धारित दूरी से अधिक दूरी तय न करें। उन्होंने कहा कि ऑटो का उनके तय रूट के हिसाब से रंग निर्धारित कर दिया जाए। उन्होंने संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे ऑटो चालकों के साथ बैठक कर शहर में जाम की समस्या से निजात दिलायें। उन्होंने कहा कि जो लोग परिवहन नियमों का उल्लंघन करें। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। बैठक में लोगों की परमिट संबंधी समस्याओं का निस्तारण कराया गया। बैठक में परिवहन अधिकारियों के साथ ट्रांसपोर्टर भी उपस्थित रहे।
कर्नलगंज में अवैध खनन पकड़ा गया
गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर जनपद में अवैध खनन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी गई है। बीती रात कर्नलगंज के नगवा कला में की गई छापेमार में साधारण बालू का अवैध खनन पकड़ गया है। जांच में कोई पट्टा परमीशन प्रस्तुत न किए जाने के चलते जमीन के सह खातेदार के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई है। आरोपियों को नोटिस जारी कर 07 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर करीब करीब 19 लाख रुपये का जुर्माना भरना होगा। उप जिलाधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि उनके और खनन निरीक्षक के संयुक्त जांच में साढ़े तीन घन मीटर से अधिक साधारण बालू के अवैध खनन की पुष्टि हुई थी। बता दें कि अवैध खनन की सूचना पर बीती रात एसडीएम विशाल कुमार, सीओ चन्द्रपाल शर्मा व खनन अधिकारी अमित रंजन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। किन्तु अवैध खनन कर्ता अपनी जेसीबी, डंपर और अन्य उपकरणों समेत मौके से फरार हो गए थे।
गांव-गांव जागरूकता फैला रहीं शक्ति दीदी
गोंडा के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देश पर जनपद के समस्त थानों पर बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवांे में भ्रमण कर महिलाओं, बालिकाओं व बच्चों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के सभी थानों की महिला बीट अधिकारियों अर्थात् शक्ति दीदी ने अपने-अपने क्षेत्रों में बच्चों, महिलाओं व बालिकाओं को मिशन शक्ति के बारे में जागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया। उन्होंने शासन द्वारा महिला, चाइल्ड लाइन व आम जनमानस के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नम्बरों 1090, 181, 112, 1076, 1098, 108, 102, 1930 के बारे में भी अवगत कराते कहा कि वे किसी भी समस्या के समय इन नम्बरों पर फोन करके सहायता के लिए गुहार लगा सकती हैं।
विश्वविद्यालय के लिए डीएम को सौंपा मांग पत्र
गोंडा जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर छात्र पंचायत के बैनर तले शुक्रवार को छात्रों द्वारा लालटेन लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए डीएम नेहा शर्मा को ज्ञापन दिया गया। छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडेय ने बताया कि जिले के छात्र और युवक लगातार 30 दिनों से विभिन्न तरीकों से आन्दोलन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन मौन है। इसीलिए आज हमने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा है। आगामी 16 अक्टूबर को इसके लिए पूरा गोंडा जिला सड़कों पर होगा। महेश शुक्ला ने आम जनमानस का आवाहन किया कि वे 16 अक्टूबर को गोंडा पहुंचें। इस अवसर पर मीडिया संयोजक धर्मेंद्र शुक्ला, प्रिया शुक्ला, आलोक गुप्ता, प्रदीप यदुवंश, शुभम मिश्रा, आशुतोष तिवारी, विशाल वर्मा, सौरभ, नीरज मिश्रा, शहजाद आदि तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस बीच अवध केसरी सेना की तरफ से गांधी पार्क में चल रहा अनशन आज समाप्त हो गया। डीएम ने खुद गांधी पार्क जाकर ज्ञापन लिया तथा अनशन खत्म करने की अपील की। उन्होंने आन्दोलन कारियों से कहा कि जिला प्रशासन आपकी बात को ईमानदारी के साथ ऊपर तक पहुंचा रहा है। इस पर निर्णय लेना शासन का काम है।
आओ, अपनी प्रतिभा दिखाओ और नौकरी पाओ…
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScQq0qO3dAB93bn-Jq6HAWxmhwBtHBiwiCeL7ResBr93E2ZgA/viewform
35 दफ्तरों में हुआ स्वच्छता का मूल्यांकन
जनपद के सरकारी कार्यालयों की स्वच्छता की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों की आठ टीमों ने शुक्रवार को 35 सरकारी कार्यालयों में साफ-सफाई का निर्धारित प्रारूप पर मूल्यांकन किया। बता दें कि जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता का माहौल बनाने के उद्देश्य से उनके मध्य स्वच्छ कार्यालय प्रतिस्पर्धा की शुरुआत की है। एलबीएस कॉलेज के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को मूल्यांकन प्रक्रिया में शामिल किया गया है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि कॉलेज स्तर पर गठित आठ टीमों को शुक्रवार को विभिन्न कार्यालयों के मूल्यांकन के लिए रवाना किया गया। पहले दिन इन टीमों ने सिटी मजिस्ट्रेट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, राजकीय पॉलीटेक्निक, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी समेत 35 कार्यालयों का मूल्यांकन किया है। अन्य अवशेष कार्यालयों का मूल्यांकन शनिवार को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कार्यालयाध्यक्षों को दो अक्टूबर को गांधी जयंती समारोह पर आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।
ग्राम पंचायत विकास योजना की बैठक
गोंडा की डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय क्रियान्वयन एवं सामान्य समिति की बैठक संपन्न हुई। जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे ने बैठक का संचालन करते हुए अवगत कराया कि ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत भारत सरकार के द्वारा गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत गांव, स्वस्थ गांव, बाल हितेषी गांव, पर्याप्त जल युक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, सामाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव एवं महिला हितैषी गांव सहित नौ थीम निर्धारित की गई हैं, जिनके अनुरूप ही प्रत्येक ग्राम पंचायत को अपनी थीम निर्धारित करते हुए कार्य योजना तैयार करनी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार ग्राम पंचायत में थीम का निर्धारण करते हुए कार्य योजना तैयार कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम सभा से अनुमोदित कार्य योजना को आगामी 31 जनवरी तक, क्षेत्र पंचायत से अनुमोदित कार्य योजना को आगामी 29 फरवरी व जिला पंचायत से अनुमोदित कार्य योजना को आगामी 31 मार्च तक ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड कर दी जाए। इस महत्वपूर्ण बैठक में जनप्रतिनिधियों में ग्राम प्रधान, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , समस्त खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
पूर्व मंत्री ने चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं
प्रदेश सरकार के पूर्व समाज कल्याण मंत्री व मनकापुर के विधायक रमापति शास्त्री ने शुक्रवार को बहादुरा गांव के पसियन पुरवा, सराय हर्रा, बैजलपुर, कोल्हमपुर आदि गांवों में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। विधायक प्रतिनिधि वेद प्रकाश दुबे ने बताया कि विधायक ने लोगों को उप्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। हमारे सहयोगी श्याम त्रिपाठी ने बताया कि चौपाल में कोल्हमपुर प्रधान अमर नाथ पांड़ेय, टिकरी प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, डा मानिक चंद, इंद्रावती, कमला देवी, बीनू सिंह, लालदेई, अनुराग श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के वांछित अभियुक्त को स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने हमारे सहयोगी प्रदीप पांडेय को बताया कि अभियुक्त ने थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया था। इस सम्बन्ध में पीड़िता की माँ द्वारा स्थानीय थाने पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था। वांछित अभियुक्त पंकज कुमार पुत्र छविलाल निवासी वैशनपुरवा अइलो थाना पयागपुर जनपद बहराइच को आज गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया।
गांव में एक भी हैंड पम्प नहीं
गोंडा जिले के विकास खंड परसपुर के ग्राम पंचायत लोहंगपुर के मजरा भगवान दीन पुरवा में एक भी इंडिया मार्का हैंड पंप नहीं है। स्थानीय निवासी मनराजी ने बताया कि लगभग 30 साल पहले एक इंडिया मार्का नल लगा था। वह एक बार खराब हुआ, तब से दुबारा नहीं बना। ग्राम वासी मालती, मीना, प्रियंका, दुरपता आदि ने बताया कि ग्राम वासी दूषित पानी पीने हो मजबूर हैं।
गन्ना बुआई का शुभारम्भ
गोंडा जिले के नवाबगंज क्षेत्र के शोभापुर गांव में बजाज चीनी मिल कुंदुरखी द्वारा शुक्रवार को शरद कालीन गन्ना बुआई का शुभारम्भ कृषक राम नाथ यादव के खेत में प्रधान प्रतिनिधि डा. संजय दुबे व सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर व किसान को सम्मानित करके किया। इस पौके पर सहायक महाप्रबंधक गन्ना केपी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक गन्ना एनके सिंह, सहायक प्रबंधक गन्ना अरविन्द सिंह, उमापति तिवारी, सुनील कुमार पाठक, प्रदीप पाण्डेय, राम शब्द यादव, अजीत सिंह, संतोष सिंह, वसीम अहमद, अंकित सिंह, देवानंद शुक्ला, अमित सिंह, लवकुश दूबे आदि उपस्थित रहे।
पांच गांवों में खुलेंगी माडल शाप
गोंडा जिले के वजीरगंज विकास खंड की पांच ग्राम पंचायतों बंधवा, रामपुर, दुर्जनपुर, अशोकपुर व गोपालपुर में कोटेदारों के लिए मॉडल शाप का निर्माण कराया जाएगा। मनरेगा के तहत एक शॉप के निर्माण पर करीब नौ लाख रुपये तक खर्च किए जा सकेंगे। अन्नपूर्णा मॉडल शॉप पर कोटेदार राशन भंडारण के साथ कम्युनिटी सर्विस सेंटर (सीएससी) का भी संचालन कर सकेंगे। एपीओ मनरेगा पूनम शुक्ला ने बताया कि अन्नपूर्णा मॉडल शाप बनाने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
परसपुर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
गोंडा जिले के परसपुर नगर पंचायत में शुक्रवार को चेयरमैन वासुदेव सिंह, एसडीएम कर्नलगंज विशाल कुमार व प्रशिक्षु एसडीएम अमित कुमार के नेतृत्व में सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया। हमारे सहयोगी राजेश पाण्डेय ने उप जिलाधिकारी के हवाले से बताया कि गत दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत समस्त अतिक्रमण कारियों को नगर पंचायत द्वारा नोटिस दी जा चुकी थी। साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से भी सभी को इसके लिए सचेत किया गया था। जिन लोगों ने अब तक स्वतः अतिक्रमण नहीं हटाया था, आज उसे बुलडोजर ने ढ़हा दिया। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय मय पुलिस फोर्स मौजूद रहे।
लड़की भगाने में तीन नामजद
गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक लड़की भगाने के मामले में उसकी सहेली, सहेली के पिता तथा प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार, एक गांव में रिश्तेदारी में आने जाने के दौरान रिश्तेदार के पड़ोसी की लड़की से युवक को इश्क हो गया। वह बीते 25 सितम्बर को अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। फरार किशोरी की मां ने अपनी पड़ोसी बालिका की सहेली, उसके पिता तथा रेहली गांव निवासी सुखलाल के विरुद्ध भादवि की धारा 363, 366, 120 बी व 504 के तहत मामला दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने हमारे सहयोगी श्याम त्रिपाठी को बताया कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।
हृदय दिवस पर योग शिविर आयोजित
गोंडा जिले के पंडरी कृपाल स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं योग वेलनेस सेंटर के तत्वाधान में विश्व हृदय दिवस पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अरुण कुमार कुरील के निर्देशन में प्रेरणा पार्क में एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप के रोगियों और 40 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को अपने हृदय को स्वस्थ रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया। योगाचार्य ने कहा कि योग अपनी सांस पर ध्यान देते हुए विभिन्न मुद्राओं में रहने की कला है। प्रत्येक योगासन का हमारे श्वसन तंत्र पर विशेष प्रभाव पड़ता है। इसके चलते हमारा हृदय भी प्रभावित होता है। उन्होंने योग के साथ-साथ उचित दिनचर्या और आहार-विहार के माध्यम से हृदय को स्वस्थ रखने के जरूरी टिप्स भी दिए। शिविर में नेहा, मनीषा, बरखा, शिल्पी श्रीवास्तव, ज्योति गुप्ता, छवि, अंश मौर्य, संध्या, अश्विनी कुमार, शिव पूजन, डॉ शिव प्रताप वर्मा, मनोज शुक्ला, विकास, नव्य सिंह आदि सहित अन्य योग साधक मौजूद रहे।
पति समेत तीन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट
गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र की महिला ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनेशरपुर फुलबगिया निवासी शबा पत्नी इरसाद अहमद और उसकी मां कनीजा बेगम चैधरी पत्नी नासीर निवासी ग्राम सोनबरसा थाना मनकापुर ने दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि उसका पति इरशाद अहमद पुत्र निसार अहमद, ससुर निसार अहमद पुत्र नजीर अहमद व सास तीबुन निशां पत्नी निसार अहमद दहेज में कार व दो लाख नगद की मांग कर रहे थे। मांग न पूरी होने पर पति, सास व ससुर ने बहू की जमकर पिटाई कर दी। आरोप था कि पहले भी दहेज के लिए मारना पीटना व प्रताड़ित किया जा रहा था। बहू ने अपने मायके वालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मायके वालों ने थाने में तहरीर देकर ससुराली जनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

