Gonda : 25 से शुरू होगी नंदिनी शूटिंग रेंज में स्टेट चैम्पियनशिप

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में नंदिनी शूटिंग रेंज एक बार फिर शूटिंग के स्टेट चैम्पियनशिप के मेजबानी के लिए सज-धजकर तैयार है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 25 अगस्त को होगा। चार दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में ट्रैप, डबल ट्रैप और स्कीट में महिला और पुरुषों की स्पर्धा होगी। यह जानकारी देते हुए भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि शाटगन शूटिंग के मेडलिस्ट करन भूषण सिंह की अगुआई में शूटिंग रेंज को संसाधनों से लैस करने के साथ पूरे परिसर को सजाने की तैयारी अंतिम चरण में है। इस शूटिंग रेंज को अन्तराष्ट्रीय मानकों से सुसज्जित किया गया है। गोंडा-अयोध्या राजमार्ग पर नवाबगंज कस्बे से तीन किलोमीटर की दूरी पर परसापुर गांव में स्थित नंदिनी शूटिंग रेंज में स्थापित क्ले पिजन मशीन पूरी तरह से आटोमैटिक और वायस कमाण्ड से संचालित है। इटली में निर्मित इस तरह की मशीन का प्रयोग एशियाड और ओलम्पिक खेलों में होता है। नंदिनी में आने वाले हर निशानेबाज को यह मशीन आकर्षित करती है। शूटिंग के लिए निर्धारित प्लेटफार्म (स्टेशन) के सामने की ग्रीनरी (हरियाली) भी शूटिंग के दौरान निशानेबाजों के एकाग्रता बनाए रखने में मददगार के साथ ही हवा में तेजी से भाग रही टार्गेट (गुलाबी रंग के क्ले पिजन) पर शूटर्स को आंखें गड़ाने में सहायक साबित होती हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के अलग-अलग कैटेगरी के नामचीन निशानेबाज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

यह भी पढें : मुलायम सल्तनत के अंतिम बादशाह हैं अखिलेश-बृजभूषण सिंह

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!