Gonda-18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन कल से

👉प्रभारी मंत्री करेगें टीकाकरण का शुभारम्भ

गोंडा । सोमवार 17 मई से जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों कोे कोविड का टीका लगना शुरू हो जाएगा। टीकाकरण कार्य का शुभारम्भ जनपद के प्रभारी मंत्री/ मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश व निर्यात, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा, वस्त्रोद्योग तथा एनआरआई उ0प्र0 सिद्धार्थनाथ सिंह द्वारा दोपहर साढ़े बारह बजे जिला अस्पताल गोण्डा में किया जाएगा। इसके साथ ही महिला अस्पताल व जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी टीकाकरण कार्य का शुभारम्भ होगा।
जिला अस्पताल गोण्डा में टीकाकरण कार्य का शुभारम्भ करनेे के उपरान्त प्रभारी मंत्री द्वारा सीएचसी हलधरमऊ में 30 बेड के कोविड हास्पिटल का शुभारम्भ करेंगे। टीका लगवाने वाले लाभार्थियों को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।

error: Content is protected !!