Gonda : बुधवार को आयोजित होगा ‘ब्लाक दिवस’

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। ग्रामीण क्षेत्रों की जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी निस्तारण के लिए जिले के समस्त विकास खण्डों में माह के प्रथम एवं तृतीय बुधवार को ब्लाक दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि शासन ने ग्रामीण क्षेत्र की जन समस्याओं एवं शिकायतों के स्थानीय स्तर पर निस्तारण के लिए विकास खण्डों में तैनात खण्ड विकास अधिकारियों का माह में कम से कम 02 दिन जनता से सीधे संवाद किए जाने का निर्देश दिया है। इस क्रम में प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्ड मुख्यालय पर माह के प्रथम एवं तृतीय बुधवार को ब्लाक दिवस का आयोजन प्रातः 10 से दो बजे तक किए जाने का निर्णय लिया गया है। सीडीओ ने बताया कि जिले के सभी 16 विकास खण्डों में कार्यरत समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों यथा खण्ड विकास अधिकारी, संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि को निर्देशित किया गया है कि वे ब्लाक दिवस के आयोजन में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगे। सीडीओ ने कहा कि विकास खण्डों में आयोजित ब्लाक दिवस के सफलता पूर्वक आयोजन हेतु संबंधित खण्ड विकास अधिकारी, नोडल अधिकारी होंगे। शासन के इन निर्देशों का प्रभावी अनुपालन किया जाएगा। इसमें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढें : SC ST एक्ट पर हाई कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!