Gonda : बगैर खुली बैठक व नीलामी के बेंच डाले लाखों के पेड़

संवाददाता

कर्नलगंज, गोंडा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम नूरपुर पोस्ट बीबी सिंह निवासी ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर गाँव सभा मे बिना खुली बैठक और नीलामी के एक पक्षीय तरीके से हल्का लेखपाल द्वारा ठेकेदार के मिली भगत से लाखों रूपये की कीमत के पेड़ कटवाकर बेंच दिये जाने के संपूर्ण मामले की जांच कराकर दोषी जनों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। सुरेन्द्र कुमार शुक्ल, शारदा प्रसाद शुक्ल पुत्र बलराम शुक्ल आदि लोगों ने दिये गए पत्र में कहा है कि उनके ग्राम सभा नूरपूर पो० बी०बी० सिंह में गाटा संख्या 82 को वर्ष 2021 मे हर घर नल परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित किया गया था,जिस पर लगभग 02 वर्ष तक कोई कार्य नही हुआ। वर्ष 2023 में हल्का लेखपाल द्वारा उक्त गाटा संख्या की पैमाइश की गयी, जिसमें मात्र 04 लोगों को नोटिस दिया गया।अवशेष बच्चे पक्के निर्माण वालों को ना तो नोटिस दिया गया तथा गाटा संख्या 82 मे लगे पेड़ करीब 32 पेड़ जिसमें तमाम पेड़ काफी मोटे व कीमती थे,जिनकी कीमत लाखों रुपए मे थी। उक्त पेड़ों को हल्का लेखपाल द्वारा गैर रजि० ठेकेदार फैय्याज खान को बुलाकर कटवा दिया तथा उन्हीं के हाथो बेंच दिया गया। लेखपाल द्वारा दिनाँक 23/03/2023 व 24/03/2023 को स्वयं बैठकर कटवाया गया। जिन पेड़ों को वन विभाग द्वारा नंबरिंग किया गया था। उक्त पेड़ों के बाबत गाँव सभा मे न तो कोई खुली बैठक हुई और न नीलामी के बाबत कोई सूचना मिली और न डुग्गी मनादी हुई। जिससे अधिकतम बोली लगाई जा सके। एक पक्षीय तरीके से संबंधित लेखपाल ने उक्त ठेकेदार के मिली भगत से सारे पेड़ कटवा दिये। करीब 500 नाग बांस मौके पर लगे थे और एक बांस की कीमत लगभग 300 रुपए है। लेखपाल द्वारा बताया गया कि कोई नीलामी नहीं होती है। गाटा संख्या 82 के समस्त अवैध अतिक्रमण को हटवाया जाय। उक्त भूमि की सही तरीके से पैमाइश करके टंकी बनाने के लिए पश्चिम साइड से भूमि दिया जाय जिससे मंदिर के सामने की जमीन बच सके जो भविष्य मे सरकारी कार्य के प्रयोग मे आ सके। शिकायत कर्ताओं ने जिलाधिकारी से उपरोक्त प्रकरण की स्वयं जांच करके दिनाँक 24/03/2023 तक उक्त भूमि से काटे गए पेड़ों की कीमत को किस खाते मे जमा किया गया है, इसकी जांच व गाँव सभा मे बिना खुली बैठक और नीलामी के एक पक्षीय तरीके से हल्का लेखपाल द्वारा ठेकेदार के मिली भगत से लाखों रूपये की कीमत के पेड़ कटवाकर बेंच दिये जाने के संपूर्ण मामले की जांच कराकर दोषी जनों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।

जरूरी अनुरोध

*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक👇 पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, रोज शाम को 6 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें कार्यक्रम “सुधर्मा“(देवराज इंद्र की सभा का नाम जिसमें अप्सराएं रंगारंग प्रस्तुति देती थीं) में।’’इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे विजय, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर हमें मैसेज कर सकते हैं।’

Informer की आवश्यकता

गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं :  संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com

रेडियो अवध पर प्रचार के लिए सम्पर्क करें :

रेडियो अवध के माध्यम से अपने संस्थान व प्रतिष्ठान का प्रचार कराने तथा अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों को उनके जन्म दिवस तथा मैरिज एनिवर्सरी आदि पर शुभकामनाएं देने के लिए 955400905 और 7800018555 पर संपर्क करें! 

error: Content is protected !!