Gonda : नवाबगंज की अपहृत शिक्षिका बरामद

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के नवाबगंज कस्बे से पिछले माह अपहृत की गई एक शिक्षिका को आज स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) और नवाबगंज थाने की पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में बरामद कर लिया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने आज यहां हिन्दुस्तान डेली न्यूज को दी। बताते चलें कि बीते 16 जुलाई को दिन दहाड़े नवाबगंज कस्बे से 21 वर्षीय एक युवती का उस समय अपहरण कर लिया गया था, जब वह शिक्षण कार्य हेतु अपने विद्यालय जा रही थी। प्रकरण में युवती की मां की तरफ से एक जिम संचालक प्रशांत सिंह निवासी तुलसीपुर माझा के विरुद्ध नामजद अभियोग दर्ज कराया गया था। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने प्रशांत के बैंक खातों तथा जिम को सील करके युवती की बरामदगी के लिए टीमें गठित करके छापेमारी शुरू की। स्थानीय अभिसूचना तथा साइबर तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त सफारी को बरामद करते हुए आरोपी के दो दोस्तों विजय शंकर पाण्डेय उर्फ गोलू पुत्र हरि श्याम पाण्डेय निवासी महंगूपुर थाना नवाबगंज तथा पवन दुबे पुत्र धर्मराज दुबे निवासी नलकूप नंबर पांच के सामने मोहल्ला बेगमपुरा थाना कोतवाली अयोध्या को गिरफ्तार कर लिया था, किन्तु अपहृता और आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर थे। एसपी ने बताया कि स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) और नवाबगंज थाने की पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में शनिवार को अपहृता को भी बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता को शीघ्र ही मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराया जाएगा। तदोपरांत अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढें : क्षेत्र में निकलें, महिलाओं से वार्ता कर हेल्पलाइन नम्बर बताएं महिला आरक्षी

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!