Gonda : ध्वजारोहण व मार्च पास्ट से हुआ खेल स्पर्धा का शुभारम्भ

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। नन्दिनी नगर महाविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा-2023 की की शुरुआत ध्वजारोहण और मार्च पास्ट से हुई। मुख्य अतिथि सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उद्घाटन समारोह में युवाओं को शिक्षा के साथ खेल से जुड़ने का आवाह्न किया। नवाबगंज और वजीरगंज ब्लाक के सैकड़ों महिला व पुरुष खिलाड़ियों के साथ एनसीसी के कैडेट और पहलवानों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। पहले दिन रस्साकशी और कई दौड़ स्पर्धा सम्पन्न कराई गई। गुरुवार को वालीबॉल और कबड्डी के मुकाबले होंगे। कालेज के इंडोर स्टेडियम में जुटे युवाओं से सांसद ने कहा कि सेहत बहुत ही जरूरी है। अच्छी सेहत के लिए गोपालन जरूर करें, घर का दूध, दही व घी सेहत के लिए अमृत के समान है। उन्हांेने दैनिक जीवन मे भी आत्म अनुशासन बनाए रखने के कई टिप्स दिए। प्रतियोगिता मे कबड्डी और क्रिकेट समेत कुल 15 प्रकार के खेल कराए जाएंगे।
खेल स्पर्धा के पहले दिन महिलाओं के सीनियर वर्ग मंे 400 मीटर दौड़ में सुधा पाण्डेय प्रथम, सोनिया दूसरे और शान्ति तीसरे स्थान पर रहीं। जूनियर में शिवांगी पहले, रोशनी सिंह दूसरे और रिशु शाहू तीसरे स्थान पर रहीं। वही वजीरगंज ब्लाक के सीनियर में डिपंल पासवान प्रथम, पुष्पा जायसवाल द्वितीय, और ज्योति निषाद तीसरे स्थान पर रहीं। पुरुषों के सीनियर में शिव कुमार शुक्ला पहले, सन्तोष पाण्डेय दूसरे और शशी पाण्डेय तीसरे स्थान पर रहे। 1600 मीटर दौड़ के सीनियर में बबलू यादव प्रथम, श्रवण कुमार द्वितीय और सत्य प्रकाश सिंह तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर मे हिमांशु मिश्रा पहले, भूपेन्द्र पाल दूसरे और अजय यादव तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को मंच पर उपस्थित अतिथियों ने सम्मानित किया। उद्घाटन समारोह में जिपं अध्यक्ष धनश्याम मिश्रा, प्रमुख सुमित भूषण सिंह और पंकज सिंह, करन भूषण सिंह, बाबूलाल शास्त्री, चेयरमैन सत्येन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, संजीव सिंह, सोनू सिंह, छोटकऊ सिंह, प्रधानों मे रीशु श्रीवास्तव, विपिन सिंह, राहुल सिंह, रवि सिंह, नकछेद भारती के साथ नन्दिनी के निदेशक अखंड प्रताप सिंह, प्रशासक राम कृपाल सिंह, प्राचार्य डीएल सिंह, डॉ अजय मिश्रा, नियन्ता डॉ देवानंद तिवारी, डॉ जितेंद्र प्रताप झा, डॉ सुनील तिवारी, डॉ शत्रुघ्न सिंह, सुधीर यादव, अरविंद सिंह, पिकंल सिंह, सोनू सिंह मौजूद रहे। खेल स्पर्धा के दौरान नवाबगंज और वजीरगंज ब्लाक के स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को सांसद ने नकद पुरस्कार दिया। नवाबगंज ब्लाक के पहले तीन पर रितिक सिंह लौव्वा वीरपुर, विराट तुरकौली, सौम्या खड़ौवा रहीं। वहीं, वजीरगंज के अर्नव, तान्या और सूर्यांश ने बाजी मारी। सभी प्रतिभागी बच्चो को भी सान्त्वना पुरस्कार दिया गया। उपस्थित लोगों में सीडीपीओ रमा सिंह, मुख्य सेविका मिताली सिंह, दीपाली सिंह, पूनम त्रिपाठी, अतुल सिंह, प्रवीन श्रीवास्तव समेत अन्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं। वहीं, गोनार्द नर्सिंग कालेज में आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन भी सांसद ने किया। इस दौरान सीएमओ डा. रश्मि वर्मा, डा. एपी सिंह, डा. विनयेश त्रिपाठी, एचईओ विपिन त्रिपाठी समेत अन्य रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!