Gonda : तकनीक के प्रयोग से बिना खर्च करें व्यापार, बढ़ाएं आय

जिला पंचायत सभागार में डीएम ने किया कार्यक्रम का शुभारम्भ

संवाददाता

गोंडा। भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा महत्वाकांक्षी योजना पीएम वाणी फ्रेमवर्क के अंतर्गत जिले के प्रथम पब्लिक डाटा ऑफिस (पीडीओ) सत्यम नेटवर्क्स जिसका सेवा प्रदाता पब्लिक डाटा ऑफिस एग्रीगेटर (पीडीओए) लखनऊ स्थित रनफोर्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड है और पीएम वाणी जागरूकता कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा पीडीओ सत्यम नेटवर्क्स के मालिक दिनेश कुमार श्रीवास्तव से वीडियो कांफ्रेंसिंग करके किया गया। निदेशक (तकनीकी) रामचंद्र ने बताया कि दूरसंचार विभाग में दिसंबर 2020 में पीएम वाणी फ्रेमवर्क को पारित कर भारतवर्ष के प्रत्येक नागरिक को देश के डिजिटल एक्सप्रेस वे के विकास में सहयोग देने तथा पीएम वाणी कम्प्लान्ट वाई-फाई हॉटस्पॉट द्वारा बिना किसी लाइसेंस, पंजीकरण या शुल्क दिए इंटरनेट व्यवसाय पब्लिक डाटा ऑफिस (पीडीओ) के रूप में काम करने का प्रावधान किया गया। जनमानस चाहे तो पीडीओ के रूप में किसी भी पब्लिक डाटा ऑफिस एग्रीगेटर से एग्रीमेन्ट करके तथा व्यवसायिक इंटरनेट इबैंक-हॉल किसी भी टेलीकॉम सेवा प्रदाता यह इंटरनेट सेवा प्रदाता से लेकर वाई-फाई हॉटस्पॉट द्वारा इंटरनेट व्यवसाय करके अतिरिक्त आय कमा सकता है। कोई भी कंपनी जो भारतीय कंपनी एक्ट 2013 के अंतर्गत पंजीकृत है, मात्र दूरसंचार विभाग के साथ बिना किसी शुल्क के पंजीकरण कराकर पीडीओज के ग्राहकों को अथराईजेशन, एकाउटिंग और पेमेंट गेटवे की सुविधा उपलब्ध करवाकर तथा ग्राहकों की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति के अनुसार ग्राहकों का पंजीकरण तथा अथेंटीकेशन करके इन्टरनेट सेवा से बिना किसी प्रकार का शुल्क या टेलीकॉम कर दिए, अतिरिक्त आय कमा सकता है। उन्होंने बताया कि इस योजना से जहां एक ओर नए रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर नागरिकों के सहभागिता से मजबूत डिजिटल कम्युनिकेशन, गाइंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो सकेगा। वर्तमान में उत्तर प्रदेश पूर्व (एलएसए) दूरसंचार विभाग लगभग दो दर्जन रनफोर्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड जैसे टेलीकॉम स्टार्टअप की हैंडहोल्डिंग उत्तर प्रदेश सरकार के सक्रिय सहभागिता से कर रहा है। ग्रामीण इंटरनेट नेटवर्क के बारे में विस्तृत जानकारी एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण निदेशक तकनीकी दूरसंचार विभाग तथा चंदन यादव प्रोजेक्ट डायरेक्टर रनफोर्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दिया गया। इस आयोजन में जिले के 200 से ज्यादा उचित दर राशन विक्रेता, सीएससी संचालक एवं अन्य उद्यमी मानसिकता के लोगों ने प्रतिभाग किया। जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रविन्द्र सिंह, ई-डिस्टिक मैनेजर अमित कुमार गुप्ता, जिला प्रबंधक सीएससी सुनील तिवारी के सक्रिय सहयोग से आयोजन सफल रहा।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!