Gonda : जिले के विकास के लिए 451 करोड़ का बजट पास

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग के मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में जिला योजना समिति की बैठक हुई। बैठक में जिला योजना वर्ष 2022-23 के लिए कुल 4 अरब 51 करोड़ के प्रस्ताव पर अनुमोदन किया गया। बैठक में कृषि एवं पशुपालन, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, सिंचाई एवं जल संसाधन, सड़क एवं पुल, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पर्यावरण, सहकारिता तथा पर्यटन पर विशेष जोर रहा। कुछ खास योजनाओं पर नजर डालें तो दुग्ध विकास के लिए 156.56 लाख, लोक निर्माण विभाग 4034 लाख, मनरेगा में 15633.31 लाख, पर्यटन में 130 लाख, नगरीय पेयजल में 170 लाख, ग्रामीण स्वच्छता में 1774.16 लाख, समाज कल्याण में 2788.84 लाख का अनुमोदन किया गया है। इसके अलावा महिला कल्याण के लिए 460.20 लाख, दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण के लिए 147.10 लाख, वन विभाग 1739.78 लाख, माध्यमिक शिक्षा के लिये 1217.24 लाख, एलोपैथी के लिये 1563.26 लाख, सामान्य जाति छात्रवृत्ति के लिये 986 लाख का अनुमोदन किया गया।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार के द्वारा गोंडा जनपद के लिए कई विकास योजनाएं स्वीकृत की गई हैं जिससे जनपद का निरंतर विकास हो रहा है। अभी हाल में ही मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद के विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की गई है। वह स्वयं मुख्यमंत्री जी से मिलकर कई अन्य योजनाओं को भी जनपद में लाने की कोशिश करेंगे। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि जिन विभागों को बजट मिलने में समय लग रहा हो वे विभाग इस बारे में समय समय पर उनको अवगत कराते रहे जिससे कि वह शासन स्तर पर बात कर जल्द से जल्द बजट आवंटित करा सके। बैठक में जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने कहा कि प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति द्वारा जो बजट प्रस्ताव पारित किया गया है उससे जनपद का विकास तेजी से कराया जाएगा। बैठक में जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक गोंडा सदर, कटरा बाजार, कर्नलगंज, जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार, पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर, मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अधिकारी अरूण कुमार सिंह सहित समिति के सभी सदस्य व जनपद स्तरीय समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे।

जरूरी अनुरोध

*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक👇 पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, रोज शाम को 6 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें कार्यक्रम “सुधर्मा“(देवराज इंद्र की सभा का नाम जिसमें अप्सराएं रंगारंग प्रस्तुति देती थीं) में।’’इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे विजय, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर हमें मैसेज कर सकते हैं।’

Informer की आवश्यकता

गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं :  संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com

रेडियो अवध पर प्रचार के लिए सम्पर्क करें :

रेडियो अवध के माध्यम से अपने संस्थान व प्रतिष्ठान का प्रचार कराने तथा अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों को उनके जन्म दिवस तथा मैरिज एनिवर्सरी आदि पर शुभकामनाएं देने के लिए 955400905 और 7800018555 पर संपर्क करें! 

error: Content is protected !!