Gonda : जल जीवन मिशन कार्यक्रम में लाएं तेजी-डीएम

जल जीवन मिशन योजना में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी

संवाददाता

गोंडा। सरकार के जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत हर घर जल पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों एवं एजेंसियों के साथ कलेक्ट्रेट में एक बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत समस्त ग्राम वासियों को हर घर नल से जल उपलब्ध कराने हेतु पेयजल योजना निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। डीएम ने योजना की प्रगति के बारें में विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा में निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने सभी एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए कि मशीनों और मैन पावर की संख्या बढ़ाकर हर हाल में समय पर कार्य पूरा करें। निर्माण कार्य में बिल्कुल भी लापरवाही ना बरती जाए। उन्होंने एक्सईएन जल निगम को कहा कि जो एजेंसी अपने कार्य में लापरवाही बरत रही है और मानक के अनुरूप कार्य नहीं कर रही हैं, उन पर पेनाल्टी लगाई जाये। शासन को ऐसी एजेंसी के खिलाफ पत्र भी भेजा जाए। जिलाधिकारी ने जल निगम एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि उन्हें कार्य करते समय समस्या आ रही हो तो वे सम्बन्धित अधिकारी से बात करें। जमीन सम्बंधी समस्या हेतु सीआरओ, एसडीएम आदि से बात करें। एक्सईएन जल निगम को निर्देशित किया कि एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ रोज़ाना बैठक कर सभी समस्याओं का निराकरण कराएं। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने सभी निर्माण एजेंसियों से कहा कि जिस गांव में ग्राम प्रधान, सचिव आदि को लेकर समस्या आ रही हो तो उस बारे में अवगत कराएं। उनकी समस्या को तत्काल दूर कराया जाएगा। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी, डीएफओ डीपीआरओ व अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!