Gonda : गैर इरादतन हत्या में सात वर्ष की सजा

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक अदालत ने गुरुवार को डेढ़ वर्ष पुराने गैर इरादतन हत्या और बिजली चोरी के मामले में अभियुक्त को दोषी करार देते हुए सात साल के सश्रम कारावास और 20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी घनश्याम पांडेय व विशेष लोक अभियोजक (विद्युत) राम नरेश यादव ने आज यहां बताया कि जिले के वजीरगंज थाने में ग्राम अढ़मलपुर बेइलिया निवासी भीम गुप्ता द्वारा शिकायत की गई थी कि 25 अगस्त 2021 को गांव के गंगाराम बिजली का तार खींचकर मोटर लगाकर अपने खेत की सिंचाई कर रहे थे। इस बीच दिन में करीब 11 बजे खेत में निराई करने गए उसके पिता मिश्रीलाल व मां गीता देवी को करंट लग गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके विवेचना के उपरान्त आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया। मुकदमे की सुनवाई के दौरान अपर सत्र न्यायाधीश (चतुर्थ) डॉ. अनामिका चौहान ने पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का परिशीलन करते हुए बचाव व अभियोजन पक्ष के गवाहों तथा अधिवक्ताओं को सुनने के उपरान्त गंगाराम को दोषी करार देते हुए सात साल के सश्रम कारावास और 20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अधिरोपित जुर्माने की कुल धनराशि में से 50 प्रतिशत धनराशि भीम गुप्ता को क्षति के प्रतिकर के रूप में अदा की जाएगी।

यह भी पढें :  तीन सगे भाइयों को आजीवन कारावास

*प्रिय मित्रों*

*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप*

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh

*और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना” और 07 बजे से “गोनार्द वाणी” में सुनें निर्गुण भजन, मध्यान्ह 12 बजे और शाम 06 बजे आरजे कबीर के साथ सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का कार्यक्रम “Hello Gonda”, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया”, रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें कार्यक्रम “सुधर्मा”(देवराज इंद्र की सभा का नाम जिसमें अप्सराएं रंगारंग प्रस्तुति देती थीं) में।*

*इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे नील, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।*

*रेडियो अवध ऐप के Schedule पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए हमें शाम 6 से 7 बजे के मध्य 9565000908 पर कॉल कर सकते हैं।*

Informer की आवश्यकता

गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं : 9452137310 (केवल वॉट्स ऐप मैसेज) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com

क्या आप आरजे बनना चाहते हैं?

रेडियो जॉकी (RJ) के रूप में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवक युवतियों के सहयोग के लिए तैयार है रेडियो अवध 90.8! प्रशिक्षण के लिए संपर्क करें : 9554000908

error: Content is protected !!