Gonda : कूड़ा घर हटाकर बना सेल्फी प्वाइंट, DM ने किया शुभारंभ

गार्बेज वल्नरेबुल प्वाइंट्स को विलोपित कर सुंदरीकरण का चलेगा अभियान

संवाददाता

गोंडा। शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी 75 जिलों में नगर निकायों के कूड़ा एकत्रीकरण स्थलों का सुन्दरीकरण करने के लिए चलाए गए 75 घण्टे के विशेष अभियान के तहत नगर पालिका गोंडा द्वारा दो स्थानों पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने नगर के फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार के पास पास बनाए गए सेल्फी प्वाइंट का शुभारम्भ किया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि उप्र राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के निर्देशानुसार आजादी के 75 वर्ष (अमृत महोत्सव) के अन्तर्गत अंतिम माह के उपलक्ष्य में प्रतिबद्ध 75 जनपद 75 घण्टे 750 निकाय अभियान के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद गोंडा द्वारा 01 दिसम्बर से 03 दिसम्बर तक नगर निकायों में कूड़ा एकत्रीकरण के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों को पूर्णतया स्थायी रूप से विलोपित करने का अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इस क्रम में दो स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट विकसित किए गए हैं। दूसरा स्थान कचेहरी में है। उन्होंने कहा कि पहले जहां पर अस्थाई रूप से कूड़ा कचरा एकत्रित किया जाता था, वह स्थान अब सुंदर और बैठने लायक बन गया है। डीएम ने जीआइसी के प्रधानाचार्य को इस स्थल के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी। डीएम ने पालीथिन पर नियंत्रण के लिए पास में ही नगर पालिका द्वारा बनाए गए थैला बैंक तथा नेकी की दीवार का भी लोकार्पण किया। थैला बैंक से कोई भी व्यक्ति जूट व कपड़े आदि का थैला निःशुल्क प्राप्त कर सकता है तथा स्वेच्छा से वहां पर कोई आम जरूरत मंदों के लिए रख भी सकता है।

नगर मजिस्ट्रेट व प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय अर्पित गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले के अन्य नगर निकायों में भी इस प्रकार का अभियान चलाया गया है। गोंडा नगर में कूड़ा एकत्रित करने वाले कई स्थानों को चिह्नित कर लिया गया है। इन स्थानों की पूरी तरफ से साफ-सफाई करवाकर उन्हें सुंदर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर चूना, मैलाथियान व सोडियम हाइपो क्लोराइट का छिड़काव कर फॉगिंग भी कराई जाएगी। इन स्थानों पर दोबारा कूड़ा फेंकने से रोकने के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बैनर, होर्डिंग, पौधे, फुलवारी आदि लगाए जाएंगे। मोहल्ला समितियों का भी सहयोग जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों की जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी। एनसीसी और एनएसएस के छात्रों का सहयोग लेकर भी ऐसे कार्यों में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट पर सेल्फी प्वाइंट, पेड़ और गमले की स्थापना, रैन बसेरा, बैठने के लिए बेंच का इंतजाम आदि कार्य कराए जाने की संभावना तलाशी जा रही है। कुछ चिन्हित स्थानों पर गार्डेन का भी निर्माण कराया जा सकता है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उज्मा राशिद, उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा विनोद कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संजय मिश्र समेत कई सभासद व पालिका के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!