Thursday, July 10, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda : टाउन हाल में आयोजित हुआ साहित्योत्सव

Gonda : टाउन हाल में आयोजित हुआ साहित्योत्सव

संवाददाता

गोंडा। उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के सौजन्य से टाउन हाल में बुधवार को साहित्योत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अपर निदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. अनिल मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बहराइच से आए ’साहित्य भूषण’ से सम्मानित रामकरण मिश्र ’सैलानी’ ने किया।

कार्यक्रम का संयोजन साहित्य सभा के जिलाध्यक्ष उमा शंकर शुक्ल एवं आयोजन फुलवारी पब्लिक स्कूल की प्रबंधिका श्रीमती नीता सिंह ने किया। कार्यक्रम में कवि शिवाकांत मिश्र ’विद्रोही’, सुरेन्द्र बहादुर सिंह ’झंझट’, घनश्याम अवस्थी, सतीश आर्य, उत्तम कुमार, चंदन तिवारी, मुकेश सोनी, वीपी सिंह वत्स, परीक्षित तिवारी प्रेम गोंडवी, उमेश सोनी, सुरेश मोकलपुरी, धीरज श्रीवास्तव, रविंद्र पांडेय, अमित कुमार, हरीराम शुक्ल प्रजागर, राजेश ओझा, सुश्री ज्योतिमा शुक्ला, श्रीमती किरण सिंह, मनीष सिंह, याकूब खान, सगीर सिद्दकी, नजमी कमाल, आतिफ गोंडवी, कासिम गोंडवी, ईमान गोंडवी आदि ने अपनी रचनाएं पढ़ी।

कार्यक्रम के विशेष सहयोगी क्रांति कुमार सिंह (कैप्टन मर्चेंट नेवी), रुद्र फाउंडेशन के चंदन तिवारी उर्फ रुद्र, एपीएस ग्लोब स्कूल के प्रबंधक एपी सिंह, अग्रवाल एंड संस तथा लक्ष्मी गारमेंट्स का विशेष सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular