Saturday, July 12, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda : आपसी रंजिश में वृद्ध की हत्या

Gonda : आपसी रंजिश में वृद्ध की हत्या

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले में बीती रात घर के बाहर सो रहे एक बुजुर्ग की आपसी रंजिश में लोहे के राड से हमला करके हत्या कर दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा ने बताया कि धानेपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी सरफराज खान (70) लकड़ी के ठेकेदार थे। उनका भाइयों से बंटवारे का विवाद चल रहा था। बीती रात वह अपने घर के सामने बने बरामदे में सो रहे थे। आधी रात के बाद घर पर आए तीन लोगों ने उनके सिर पर लोहे के राड से प्रहार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। हमलावरों ने घर में सो रहे गृहस्वामी के बेटे रिजवान पर भी खिड़की के रास्ते प्रवेश करके हमला करने की कोशिश किया किंतु चीख पुकार सुनकर वह भाग निकला और शोर मचाने लगा। हो-हल्ला सुनकर अन्य परिजनों के मौके पर पहुंचने से पूर्व हमलावर फरार गए। उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे रिजवान की तहरीर पर अजमत उल्ला, कमरुद्दीन व रफीउल्ला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी फील्ड यूनिट व डाग स्क्वायड टीम के साथ घटना स्थल का मुआयना किया है। उन्होंने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।

Gonda : आपसी रंजिश में वृद्ध की हत्या

यह भी पढें : एक छोटी से टिप्पणी कर चुनाव हार गए थे अटल बिहारी!

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular