Gda : SLBS के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
संवाददाता
गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेवकों ने शिविर स्थल उच्च प्राथमिक विद्यालय छावनी सरकार से बंगरहवा, परेड सरकार, बूचड़ घाट, बनकटाचार्य तक पर्यावरण संरक्षण से संबंधित जन-जागरूकता रैली निकाली। स्वयं सेवकों ने डोर टू डोर जाकर समस्त ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। स्वयं सेवकों ने ग्राम वासियों को अधिकाधिक पौधरोपण करने, पौधों की सुरक्षा करने, जल को अनावश्यक बर्बाद न करने, रासायनिक खादों का प्रयोग कम करने, प्लास्टिक का प्रयोग कम करने के लिए प्रेरित किया। द्वितीय सत्र में पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर पोस्टर पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें कुल साठ स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में स्वयं सेवकों प्रिया तिवारी को प्रथम, बबिता आनंद को द्वितीय, इषिता जायसवाल एवं मोहिनी तिवारी की संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रियांशी साहू को प्रथम स्थान, कशिश सोनी को द्वितीय, परी तिवारी एवं खुशी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बौद्धिकी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. डीके गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं सेवकों को पर्यावरण संरक्षण के बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की। प्रो. डीके गुप्ता ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए पर्यावरण संरक्षण अनिवार्य शर्त है। कार्यक्रम का संचालन डा. परवेज आलम ने किया। वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी पवन कुमार सिंह ने आए हुए मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन किया।

यह भी पढें :Gda : SLBS कालेज में कल से शुरू होगा आंतरिक मूल्यांकन
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310