54a

Gda : NSS के बच्चों ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को बांटा फल

संवाददाता

गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय छावनी सरकार में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों ने समाजसेवा के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु एक रैली निकाली। यह रैली शिविर स्थल से चयनित ग्राम परेड सरकार के बादशाह बाग स्थित वृद्धाश्रम तक गई, जहां स्वयंसेवकों ने वृद्धजनों से मुलाकात कर उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि की जानकारी ली और उन्हें फल व बिस्कुट वितरित किए। इसके पश्चात, स्वयंसेवकों ने बादशाह बाग स्थित उद्यान विभाग की नर्सरी का भ्रमण किया और विभिन्न प्रकार के पौधों की जानकारी प्राप्त की। द्वितीय सत्र में आयोजित बौद्धिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, वरिष्ठ उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री राजीव रस्तोगी तथा विशिष्ट अतिथि प्रो. जितेंद्र सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।

यह भी पढें : चरित्र निर्माण का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है NSS-द्विवेदी

मुख्य अतिथि श्री रस्तोगी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य युवाओं में समर्पण भाव विकसित करना है, जिससे वे प्रत्येक कार्य को निष्ठा और ईमानदारी से कर सकें। वहीं, प्रो. जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस विशेष शिविर के माध्यम से स्वयंसेवकों में सामुदायिक सेवा की भावना का विकास होता है, जिससे वे समाज से जुड़कर उसकी सेवा कर सकते हैं। इसके उपरांत, “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ“ विषय पर बनाई गई पोस्टर पेंटिंग का निरीक्षण किया गया। इस प्रतियोगिता में बबिता आनंद ने प्रथम, मिस्कात हमीद ने द्वितीय और पल्लवी मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार सिंह ने शिविर की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिलीप शुक्ला ने किया, जबकि कार्यक्रम अधिकारी डॉ. परवेज आलम ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

54b

यह भी पढें : ईद पर 32 लाख मुस्लिमों को भाजपा देगी ‘सौगात ए किट’

54 2

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!