Gda : लापता मासूम का शव बरामद

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले में एक दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता एक मासूम का शव आज देर शाम बरामद कर लिया गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने सोमवार को बताया कि जिले के परसपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत अभईपुर मेहरबान पुरवा माता फेर की पत्नी जगमती शनिवार की रात अपने बच्ची सगुन (आठ माह) के साथ पक्के मकान के अंदर बिना दरवाजे वाले कमरे में सो रही थीं। रविवार की सुबह जब वह सोकर उठीं तो बालिका गायब थी। परिजनों ने किसी जंगली जीव के घर में घुसकर बालिका को उठा ले जाने की संभावना व्यक्त करते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग व स्थानीय थाने की पुलिस ने कल दिन भर तलाशी अभियान चलाया, किंतु उसका कहीं पता नहीं चला। एएसपी ने कहा कि सोमवार की शाम पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा परिजनों से पूछताछ के उपरांत उन्होंने घर के पीछे बने खुले सेप्टिक टैंक व अन्य गड्ढों से पानी निकालकर तलाश करने को कहा। पुलिस ने पंप सेट की मदद से गड्ढों से पानी निकलवाया तो लापता मासूम का शव सेप्टिक टैंक में पाया गया। उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पूरी संभावना है कि मासूम की हत्या कर शव फेंक दिया गया। प्रकरण की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही बालिका के कातिल को गिरफ्तार करेगी। बताते चलें कि परिजनों की इस थ्यौरी पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों के गले के नीचे कल से ही नहीं उतर रही थी। अन्ततः आज शव बरामद कर लिया गया।

यह भी पढें : मां के साथ घर में सो रही मासूम लापता

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!