Gda : मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में थाना कर्नलगंज और एसओजी की संयुक्त टीम ने बीती रात पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश सुनील कश्यप को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने बीते दिनों जिले की कर्नलगंज और कोतवाली नगर क्षेत्र में महिलाओं से टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया था। इन घटनाओं के बाद पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन करके तलाश शुरू किया। बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि संदिग्ध बदमाश कर्नलगंज थाना क्षेत्र में ब्रह्मचारी स्थान के पास मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि एसओजी और कर्नलगंज थाने की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश सुनील कश्यप् घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। एसपी के अनुसार, सुनील कश्यप का लम्बा आपराधिक इतिहास है। वह गोंडा, अयोध्या और बस्ती जिलों में कई गंभीर अपराधों में वांछित था, जिनमें हत्या का प्रयास, चोरी और धोखाधड़ी के मामले शामिल हैं। सुनील कश्यप के पास से एक 12 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, सोने-चांदी के आभूषण और घटना में प्रयुक्त प्लेटिना मोटर साइकिल बरामद हुई। पूछताछ में बदमाश ने कबूल किया कि वह महिलाओं से छलपूर्वक आभूषण चुराने की घटनाओं को अंजाम देता था। उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा। पुलिस की इस कार्रवाई में कर्नलगंज थाना प्रभारी, एसओजी, सर्विलांस और साइबर सेल की टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढें : मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!