53 3

Gda : माफी मांगने तक आंदोलन जारी रखेगी ABVP

गोंडा ने शुक्रवार को जलाया अखिलेश व रामजी लाल का पुतला

संवाददाता

गोंडा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन और सपा मुखिया अखिलेश यादव का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। विभाग संयोजक मुकेश सोनी ने कहा कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने महान योद्धा और मेवाड़ के शासक महाराणा सांगा के प्रति अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने हिंदुओं को बाबर का वंशज कहने के साथ-साथ महाराणा सांगा को कायर और गद्दार जैसे अपमानजनक शब्दों से संबोधित किया, जो अत्यंत निंदनीय है। तहसील संयोजक अजय तिवारी ने कहा कि राणा सांगा भारतीय इतिहास के गौरव हैं, और उनके अपमान के विरोध में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यदि सांसद रामजी लाल सुमन और सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस बयान पर माफी नहीं मांगते, तो विद्यार्थी परिषद उनका दिल्ली स्थित आवास घेरने के लिए बाध्य होगी।

यह भी पढें : जानें बहुचर्चित फिल्म ‘भूतनी’ की कहानी, पोस्टर जारी!

नगर मंत्री अमरेश प्रजापति ने कहा, “राणा सांगा के शरीर पर 80 घाव थे, उनकी एक आंख जा चुकी थी, और एक पैर घायल था, फिर भी वह तलवार लेकर रणभूमि में डटे रहे। ऐसे महान योद्धा को गद्दार कहने का अपमान विद्यार्थी परिषद बर्दाश्त नहीं करेगी।“ विभाग कार्यालय मंत्री सूरज चतुर्वेदी ने चेतावनी दी कि यदि सपा सांसद जल्द ही माफी नहीं मांगते, तो अभाविप बड़े स्तर पर जन आंदोलन शुरू करेगी। इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अजय शुक्ला (विभाग संगठन मंत्री), हरिओम (जिला संगठन मंत्री), अभिषेक सिंह (नगर विस्तारक), मनीष सिंह, दीपक कनौजिया, राम गोविंद चौबे, शक्ति कपूर, शिवम यादव, उमंग सिंह, रामानंद मिश्रा, अजय पांडे, शशि शुक्ला, प्रिया यादव, रीता समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढें : Gda : SLBS कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!