Gda : भूमाफियाओं के खिलाफ प्रशासन सख्त
एक के घर पर गरजा बुलडोजर, पिता पुत्र हुए गिरफ्तार
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में प्रशासन ने शनिवार को भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की। एक तरफ जहां नगर मजिस्ट्रेट की अगुवाई में करीब दो वर्ष से जेल में निरुद्ध भूमाफिया का दो मंजिला मकान ढ़हाए जाने की कार्यवाही शुरू की गई, वहीं दूसरी ओर नगर कोतवाली पुलिस ने दर्जन भर से अधिक मुकदमों में वांछित दो भूमाफियाओं (पिता-पुत्र) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आज यहां बताया कि जिले के थाना कोतवाली नगर के सिविल लाइंस निवासी बृजेश अवस्थी के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा और हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं में 30 से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। देवीपाटन परिक्षेत्र के तत्कालीन पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेंद्र अग्रवाल की संस्तुति पर शासन स्तर से गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) इन मुकदमों की जांच कर रहा है। उसे 26 नवम्बर 2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, तब से वह न्यायिक हिरासत में जेल में निरुद्ध है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय से उसकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। उन्होंने बताया कि बृजेश अवस्थी ने कूटरचित दस्तावेजों के सहारे न केवल दूसरों की जमीनें जरूरतमंद लोगों को बैनामा करवा दिया, बल्कि नगर पालिका क्षेत्र में स्थित नजूल की जमीन पर भी उसने कब्जा करके मकान बना लिया। नगर के स्टेशन रोड पर स्थित नजूल की जमीन पर उसका दोमंजिला आलीशान मकान बना हुआ है। इस सम्बंध में पूरी जांच पड़ताल करने के बाद प्रशासन द्वारा नजूल की जमीन को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की गई। उसे कई बार नोटिस और समय देने के बावजूद जब जमीन खाली नहीं किया गया तो शनिवार को नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा की अगुवाई में नगर पालिका की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ मकान के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी। डीएम ने बताया कि जेसीबी से आज पूरा मकान नहीं गिराया जा सका है। रविवार को पोकलैंड मशीन मंगवाकर नजूल की सम्पत्ति खाली कराई जाएगी। बृजेश अवस्थी को जिला प्रशासन ने भूमाफिया घोषित कर रखा है।
एक अन्य कार्यवाही में नगर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को धोखाधड़ी कर शहर में बड़े पैमाने पर जमीन घोटाला करने वाले गैंगस्टर बाप-बेटे को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आज यहां बताया कि नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मालवीय नगर निवासी मोहम्मद खलील ने अपने बेटे तौफीक उर्फ चांद बाबू के साथ मिलकर के नगर में फर्जीवाड़ा व जालसाजी करके बड़े पैमाने पर जमीन घोटाला किया था। पिता-पुत्र ने भूमाफिया बृजेश अवस्थी के साथ मिलकर कई सरकारी जमीनों को दूसरे लोगों को बेंच दिया था। प्रकरण में पिता के खिलाफ 12 तथा पुत्र के खिलाफ 10 मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया था। दोनों को आज उनके मालवीय नगर स्थित आवास से गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया। एसपी ने कहा कि जिले में भूसम्पत्तियों की धोखाधड़ी करने वाले अन्य मामलों में भी अभियुक्तों के खिलाफ कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।
यह भी पढें : पार्टी कहेगी तो हरियाणा में करूंगा चुनाव प्रचार
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com