76 1

Gda : पूर्व प्रबंधक पर 34 लाख के गबन का आरोप

संवाददाता

गोंडा। जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के सदाशिव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा समिति कर्मडीह कला में वित्तीय घोटाले का मामला सामने आया है। संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी की तहरीर पर विद्यालय के पूर्व प्रबंधक शत्रोहन द्विवेदी व दो अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत के मुताबिक, शत्रोहन द्विवेदी संस्था की कृषि भूमि से होने वाली आय और विधायक निधि से प्राप्त धनराशि का गबन कर रहे थे। उन्होंने करीब 34,33,755 रुपये निकालकर निजी उपयोग में खर्च किए। इतना ही नहीं, उन्होंने डिप्टी रजिस्ट्रार सोसाइटी, अयोध्या में एक फर्जी शपथ पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें दावा किया कि संस्था की कोई आय नहीं है, जिससे ऑडिट से बचा जा सके।

यह भी पढें : झूठ सच नहीं हो जाता, सांसद ही क्यों न बोले!

जबरन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करान का आरोप

राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी का आरोप है कि 6 फरवरी को जब वे डिप्टी रजिस्ट्रार सोसाइटी, अयोध्या में पेशी के बाद लौट रहे थे, तब चंदापुर पुलिया के पास शत्रोहन द्विवेदी ने अवैध तमंचा दिखाकर उन्हें रोक लिया। जबरन सादे कागजों और स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवाए और उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज छीन लिए। पीड़ित ने पहले भी पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब थाना वजीरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शत्रोहन द्विवेदी ने आरोप को निराधार तथा फर्जी बताया है।

यह भी पढें : आज फिर डोली म्यांमार की धरती, हजार मरे

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!