Gda : दलित संगठनों ने दिया धरना, बंद विफल
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसचित जाति के आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने की अनुमति देने के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी व दलित संगठनों द्वारा बुधवार को किए गए एक दिवसीय बंद के आहवान का जिले में कोई विशेष असर नहीं रहा। अलबत्ता बहुजन समाज पार्टी, आजाद समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी व कांग्रेस समेत कई दलित संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया तथा जिला पंचायत सभागार के सामने स्थित शेड में धरना दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट से इस फैसले को वापस लेने और एससी-एसटी आरक्षण को 9वीं अनुसूची में डालने की मांग की। खराब मौसम के बावजूद जिले के गांधी पार्क में भाजपा व सहयोगी दलों को छोड़कर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों व संगठनों के सैकड़ो कार्यकर्ता एकत्रित हुए। उन्होंने यहां से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया तथा धरना देकर राष्ट्रपति को मांगपत्र भेजा। जिला प्रशासन द्वारा इस मौके पर शांति बनाए रखने के लिए कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया था। पुलिस ने ड्रोन कैमरों के माध्यम से जुलूस की निगरानी किया। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने बताया कि विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। सम्पूर्ण जनपद में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
यह भी पढें : पिपलांत्रीःजहां पेड़ों को बांधी जाती है राखी
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com