Gda : टीबी पर DM ने किया करारा चोट
सभी अधिकारी बनेंगे निक्षय मित्र, टीबी मरीजों को लेंगे गोद
सीडीओ ने विकास पूल के 25 जनपद स्तरीय अधिकारियों को बनाया निक्षय मित्र
टीबी मरीजों की मदद के लिए उन्हें गोद लेने हेतु आगे आएं सम्पन्न लोग-नेहा शर्मा
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जानलेवा बीमारी तपेदिक (टीबी) पर करारा चोट किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आहवान पर राज्य में टीबी के समूल उन्मूलन के लिए संचालित 100 दिवसीय विशेष अभियान के तहत उन्होंने सभी अधिकारियों को कम से कम एक-एक टीबी मरीज को गोद लेने को कहा है। उनके निर्देश पर शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन की अगुवाई में विकास पूल के 25 अधिकारियों ने एक-एक टीबी मरीजों को गोद लिया। साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में करीब 200 मरीजों को गोद दिलाया जाएगा। उन्होंने समाज के सम्पन्न वर्ग के लोगों से टीबी मरीजों को गोद लेकर उनकी मदद करने की अपील की है।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए शनिवार को जिलाधिकारी ने यह निर्णय लिया। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व प्रभारी जिला क्षय रोग अधिकारी डा. जय गोविन्द एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक विवेक सरन ने जनपद में चल रहे 100 दिवसीय टीबी जागरूकता अभियान पर प्रकाश डाला। डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गणत्रंत दिवस के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा टीबी मरीजों को गोद लिया जाय। इस क्रम में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने आज एक बैठक कर सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से कम से कम 01 टीबी मरीज को गोद लेने की अपील की। उनकी अपील पर विकास भवन में कार्यरत 25 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों की मदद का संकल्प लिया। बताते चलें कि टीबी मरीजों की मदद के लिए आगे आकर उन्हें गोद लेने वाले व्यक्तियों, संगठनों, संस्थाओं आदि को निक्षय मित्र कहते हैं। मरीजों के इलाज के दौरान निक्षय मित्रों द्वारा उन्हें पोषण पोटली प्रदान की जाती है। वह सम्बंधित टीबी मरीज के साथ ही उसके परिवार के सामाजिक और मानसिक सहयोग करता है तथा समस्त निःशुल्क सरकारी सेवाओं को मिलने में भी मदद करेगा। जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने खुद 02-02 टीबी मरीजों को गोद लेकर मिसाल पेश की। वे इन मरीजों को गणत दिवस पर पोषण सामग्री प्रदान करेंगी। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में पोषण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें लगभग 200 मरीजों को गोद दिलाया जाएगा। डीएम ने कहा कि उनका प्रयास है, जिले के सभी टीबी मरीजों को कोई न कोई आगे आकर गोद ले, जिससे प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूरा करने में जिला अग्रणी रहे।
मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने समाज के सामर्थ्यवान लोगों, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, ग्राम प्रधानों व अन्य जनप्रतिनिधियों से अपील किया है कि वे अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के क्रम में आगे आकर टीबी मरीजों को गोद लें। निक्षय मित्र बनने के लिये जिला क्षय रेग अधिकारी के दूरभाष संख्या 7905346668 पर सम्पर्क कर सकते हैं अथवा जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित राजकीय टीबी क्लीनिक में जाकर निक्षय मित्र का फार्म भर सकते हैं।

यह भी पढें : छेड़छाड़ के दोषी को कारावास
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com