86 1

Gda : चार दर्जन मेधावी हुए सम्मानित, परीक्षाफल वितरित

संवाददाता

गोंडा। रवि चिल्ड्रेन एकेडमी में शनिवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें चार दर्जन मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कॉलेज के सभागार में आयोजित इस समारोह में प्रबंधक शिवमूर्ति मिश्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि निष्ठा और अनुशासन के साथ शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी न केवल शैक्षिक प्रगति बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं। समारोह के दौरान कक्षा दो के छात्र आयुष शुक्ल को 99.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर कॉलेज टॉपर अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने 1200 पूर्णांक में से 1192 अंक अर्जित किए। इसके अतिरिक्त, सर्वोच्च अनुशासन प्रदर्शन के लिए सौमित्र मिश्र (यूकेजी) और योगेश मिश्र (कक्षा 6) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपस्थिति पुरस्कार के लिए ईशिता को सम्मानित किया गया, जिसने 450 में से 446 सत्र की उपस्थिति दर्ज कराई। कॉलेज में गणवेश, वेशभूषा और स्वच्छता के लिए सर्जना मिश्रा (कक्षा 5) और सात्विक मिश्र (कक्षा 8) को सम्मानित किया गया। प्रार्थना सत्र में उत्कृष्ट निर्देशन के लिए आनंद कुमार (एलकेजी) और सौम्या कसौधन (यूकेजी) को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा, परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 38 मेधावी छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में प्रधानाचार्या प्रीति मलिक, पूर्व प्राचार्या आशा श्रीवास्तव, शिक्षकगण और अभिभावकों ने भाग लिया।

यह भी पढें : पूर्व प्रबंधक पर 34 लाख के गबन का आरोप

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!