Gda : गांव-गांव पहुंच रहीं हैं पुलिस की ’शक्ति दीदी’
महिलाओं और बालिकाओं की समस्याओं का हो रहा समाधान
संवाददाता
गोंडा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद के सभी थानों में नियुक्त महिला बीट अधिकारी ‘शक्ति दीदी’ गांव-गांव चौपाल लगाकर महिलाओं और बालिकाओं की समस्याएं सुन रही हैं और उनका समाधान करा रही हैं। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
चौपाल, रैली और संवाद से मिल रहा समाधान
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में गठित एंटी-रोमियो टीम और बीट पुलिस अधिकारी गांवों का दौरा कर महिलाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा उपायों की जानकारी दे रहे हैं। पहले जहां महिलाओं और बालिकाओं को अपनी समस्याएं लेकर बार-बार पुलिस चौकी या थाने के चक्कर लगाने पड़ते थे, वहीं अब ‘शक्ति दीदी’ खुद गांवों में जाकर चौपालों के माध्यम से न सिर्फ जागरूक कर रही हैं बल्कि मौके पर ही समस्याओं का समाधान भी कर रही हैं।
यह भी पढें : निकले पेट को करें अंदर, अपनाएं यह उपाय
‘गुड टच-बैड टच’ की दी गई जानकारी
01 अप्रैल 2025 को जिले के सभी थानों की महिला बीट अधिकारी (शक्ति दीदी) ने अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं और बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा बच्चों को गुड टच-बैड टच की पहचान बताई गई और उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया गया। स्कूल जाते समय रास्ते में किसी प्रकार की परेशानी हो तो पुलिस को तुरंत सूचित करने की सलाह दी गई। महिलाओं, बालिकाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधोंकृ छेड़छाड़, शोषण, बाल अपराध, एसिड अटैक, सोशल मीडिया उत्पीड़न आदि की रोकथाम के लिए महिला हेल्पलाइन 1090, 181, 102, 108, 1076, 1098, 1930 (साइबर अपराध हेल्पलाइन) सहित अन्य सहायता नंबरों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत यह अभियान जिलेभर में लगातार जारी रहेगा, जिससे महिलाएं और बच्चियां सशक्त होकर आत्मनिर्भर बन सकें।

यह भी पढें : इकाना में IPL का शंखनाद, ट्रैफिक की नई व्यवस्था लागू
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com