76a

Gda : कोषाध्यक्ष को भाजपा नेताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि

संवाददाता

गोंडा। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर कोषाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा के आकस्मिक निधन पर शुक्रवार को एक शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, वरिष्ठ नेता केके श्रीवास्तव, लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, संदीप पांडेय, विधायक विनय कुमार द्विवेदी, प्रतीक भूषण सिंह, नवाबगंज चेयरमेन सत्येंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी राघवेंद्र ओझा पट्टू ने अपने अपने विचार रखे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदीप मिश्रा पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जनपद में विख्यात थे। दीपक अग्रवाल ने कहा कि वे विचारधारा के पोषक एवं मुखर व्यक्तित्व के धनी थे। वर्षा सिंह ने कहा कि उनका यूँ असमय जाना समाज एवं पार्टी दोनों की अपूर्णनीय क्षति है। उनको श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से राजा बाबू गुप्ता, दीपक गुप्ता, विद्याभूषण द्विवेदी, सोनी सिंह, गुड्डू सिंह, राजेश राय चंदानी, अनुपम प्रकाश मिश्रा, राजेश तिवारी, बीना राय, अर्जुन प्रसाद तिवारी, आशीष त्रिपाठी, मंशाराम वर्मा, विनय शर्मा, अविनाश जायसवाल, योगेंद्र वर्मा, श्याम सुन्दर मौर्य, संतोष चौरसिया, अभिषेक दत्त त्रिपाठी, अनंत राम शुक्ला, रमाकांत मिश्रा, विनीत सिंह, देव नारायण मिश्रा, धर्मेंद्र चौहान आदि शामिल रहे।

76

यह भी पढें : इलाहाबाद हाईकोर्ट के इस फैसले पर भड़कीं केंद्रीय मंत्री

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!