Gda : कृष्ण ने बाल लीला से सभी को किया तृप्त : आचार्य कौशल
संवाददाता
गोंडा। भाजपा नेता अरुण कुमार शुक्ल के सिविल लाइंस स्थित आवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पंचम दिवस श्रीकृष्ण की बाल लीला एवं गोवर्धन पूजा के प्रसंग से उपस्थित श्रद्धालु श्रोता भाव विभोर हो गए। कथा-प्रवाचक अयोध्या के भागवताचार्य आचार्य कौशल किशोर मिश्र ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण संपूर्ण कला से युक्त ब्रह्म के पूर्ण अवतार थे। उन्होंने बाल लीला के प्रसंग में कहा कि श्रीकृष्ण ने अपनी अलौकिक लीलाओं से सुर नर मुनि एवं ब्रज के गोपी ग्वाल समेत समस्त भक्तों को तृप्त किया। कथा में कृष्ण की बाल लीलाओं में माखन चोरी व कंस के भेजे असुरों के विनाश के प्रसंग सुनकर श्रोता भाव विह्वल हो गए। कथा व्यास ने कहा कि देवराज इंद्र के अहंकार तोड़ने के लिए प्रभु ने व्रजवासियों से गोवर्धन पूजा कराया। कथा के उपरांत आयोजित गोबर्धन पूजा में भगवान को अर्पित छप्पन भोग कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से हिस्सा लिया। कथा में माया शुक्ला, जय प्रकाश शुक्ल एडवोकेट, प्रेमादेवी शुक्ला, डा. श्रद्धा शुक्ला, शांति देवी, शिवकुमार दूबे, संतोष कुमार मिश्र, शेषमणि मिश्र, उत्तम प्रसाद शुक्ल, संजय मिश्र, विजय कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार पांडेय, सुषमा मिश्रा, हरिशंकर मिश्रा, कृष्ण कुमार पांडेय, दिनेश चंद्र शुक्ल, श्यामजी पाठक, अतुल कुमार श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार मिश्र व सरल कुमार मिश्र उपस्थित रहे।
यह भी पढें : CM ने बैठक में लगा दी निर्देशों की झड़ी, जानें क्या कहा?
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310