Gda : आयुक्त, DIG ने किया पाण्डालों का भ्रमण

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करने की अपील

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील व परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने शुक्रवार की देर शाम पुलिस बल के साथ शहर के रानी बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर विभिन्न पूजा पाण्डालों का निरीक्षण किया तथा आयोजकों से व्यवस्था को लेकर वार्तालाप किया। डीआइजी ने लोगों से अपील किया कि किसी भी प्रकार की घटना होने पर इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को नियमित गश्त करते रहने के लिए निर्देशित किया। डीआइजी ने लोगों से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी की जा रही है। गलत सूचना अथवा अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के सभी उपाय किए गए हैं। विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है।

यह भी पढें : नौकरी के नाम पर 14 लाख की ठगी

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!