Gda : आपसी विवाद में चला बम, अधेड़ की मौत
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शुक्रवार को दोपहर बाद दो पक्षों में हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में चार अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने आज यहां बताया कि जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के शीशौ गांव में आज दोपहर बाद पुराने जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों श्रीचंद और भगौती में मारपीट हो गई। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने दूसरे पर देशी सुतली से बना हुआ बम फेंक दिया। परिणाम स्वरूप अपने घर की छत पर बैठे राम शंकर मिश्रा (55) पुत्र पारस नाथ मिश्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने फील्ड यूनिट व सर्विलांस टीम के साथ मौका मुआयना किया। एएसपी ने बताया कि प्रकरण में चार अभियुक्तों के खिलाफ हत्या का नामजद अभियोग दर्ज कर गिरफ्तारी के टीमें पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। गांव में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा मुख्यालय भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
यह भी पढें : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने क्यों कहा ’हम कूड़ादान नहीं’?
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310