Gonda : गैर इरादतन हत्या के मामले में दो गिरफ्तार
गैर इरादतन हत्या के मामले में एक माह पूर्व लोहे के राड से हुआ था मर्डर
गोंडा पुलिस ने बरामद किया हत्या में प्रयुक्त राड
गोंडा पुलिस ने गैर इरादतन हत्या में प्रयुक्त राड बरामद किया।
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र में हुई गैर-इरादतन हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने आज यहां बताया कि वादी मुकदमा अनिल कुमार के चचेरे भाई सत्यम उर्फ मुसऊ की बीते पांच मार्च को उस समय हत्या कर दी गई जब वह अपने गांव के अन्य लोगों के साथ निमंत्रण से लौट रहा था। उसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार दो अज्ञात युवकों में से एक ने उसके सिर पर लोहे की पाइप से जोरदार वार किया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एएसपी के अनुसार, इस मामले में वादी की तहरीर पर थाना कोतवाली तरबगंज में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
यह भी पढें : आधी रात को लोकसभा ने लिया यह चौकाने वाला फैसला!
विवेचना के दौरान तकनीकी और मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आज अमन पाण्डेय और दीपक पाण्डेय को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि घटना के दिन वे तरबगंज बाजार में शराब पीने के बाद घर लौट रहे थे। नशे की हालत में उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। राह चलते कुछ लोगों ने उन्हें गिरता हुआ देखकर हंसी उड़ाई, जिससे वे गुस्से में आ गए। गुस्से में आकर उन्होंने पास के कबाड़ी की दुकान से एक लोहे की पाइप उठाई और उन्हीं राहगीरों में से एक सत्यम उर्फ मुसऊ के सिर पर हमला कर दिया। वार इतना तेज था कि सत्यम मौके पर ही गिर गया और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
यह भी पढें : शादी से पहले ही दुल्हन ने रची खौफनाक साजिश
एएसपी ने कहा कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल और हत्या में इस्तेमाल लोहे की पाइप बरामद कर ली है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली तरबगंज में धारा 105 और 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कामेश्वर राय, अजय कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र यादव, इमरान अली, कांस्टेबल पंकज यादव, प्रदीप मौर्या और अंकित राय शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।
यह भी पढें : वक्फ बोर्ड के बारे में जानें ए टू जेड
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com