Saturday, June 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाफुलवारी पब्लिक स्कूल में साहित्यिक संध्या का यादगार आयोजन

फुलवारी पब्लिक स्कूल में साहित्यिक संध्या का यादगार आयोजन

शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, कवियों की दमदार प्रस्तुति से गूंजा फुलवारी पब्लिक स्कूल प्रांगण

संवाददाता

गोंडा। फुलवारी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार को आयोजित चतुर्थ साहित्योत्सव न सिर्फ एक साहित्यिक संगम था, बल्कि यह देशभक्ति, मानवीय भावनाओं और सांस्कृतिक संवेदना का भी केंद्र बन गया। कार्यक्रम विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती मालती सिंह और वीर विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य एक ओर जहां डॉ. नीता सिंह के माता-पिता की वैवाहिक वर्षगांठ को समर्पित था, वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद देशवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर भी था।

फुलवारी पब्लिक स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम संचालन का कवि नीरज पांडे ने किया, जिन्होंने अपनी प्रभावशाली शैली से पूरे कार्यक्रम में उत्साह और अनुशासन दोनों बनाए रखा। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता प्रतिष्ठित कवि शिवाकांत मिश्रा ’विद्रोही’ ने की। उन्होंने न केवल कवियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया, बल्कि अपनी रचना से भी देशभक्ति की ज्वाला प्रज्वलित कर दी।

फुलवारी पब्लिक स्कूल का चतुर्थ साहित्योत्सव
फुलवारी पब्लिक स्कूल का चतुर्थ साहित्योत्सव

कवियों ने विविध विषयों पर प्रभावशाली रचनाएं प्रस्तुत कीं। डॉ. नीता सिंह ने ’नेह भर नैन में मैं प्रतीक्षा करूँ; गीत क्या और सावन तुम्हारे बिना’ जैसी मार्मिक रचना से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कवि नीरज पांडे की ’माँ है जीती जागती स्वयं ममता की मूर्ति’ रचना ने मातृशक्ति की महिमा का गान किया। कवि मनोज चौहान की वीर रस से भरपूर कविता ’हम भारत माँ के वीर बांकुरे’ ने देशभक्ति का उद्घोष किया।

फुलवारी पब्लिक स्कूल में प्रतापगढ़ से आए कवि हरि बहादुर हर्ष ने ’आँच आन पर यदि आये तो रण भेरी बजवाओ’ जैसी पंक्तियों से शौर्य और साहस की प्रेरणा दी। सौरभ शुक्ल की कविता ’बच्चों के हित पानी दाना ढोती है’ ने मातृत्व की संवेदना को छू लिया। वी. पी. सिंह ’वत्स’ की प्रेमिल रचना ’दिल्लगी से दिल लगाना सीख ले’ और उत्कर्ष उत्तम की ’बच्चों की मोहब्बत में जीते हैं मरते’ जैसी पंक्तियों ने मानवीय रिश्तों की गरिमा को दर्शाया।

कवि शिवाकांत मिश्रा ’विद्रोही’ की राजनीतिक चेतना से लबरेज पंक्तियाँ ’हाफिज सईद तुमको जो किसी कीमत पे, मोदी चाहिए तो हो रहे मुंगेरीलाल तुम’ ने सुनने वालों को सोचने पर विवश किया। चंदन तिवारी ’रुद्र’ की ’स्वार्थ या फिर राष्ट्र में चुनना पड़े तो’ जैसी रचना ने राष्ट्र सर्वोपरि का संदेश दिया। शिवम मिश्रा की कल्पनाशील रचना ’आ तुझको लेके चलूं आसमां में चांद तलक’ ने युवाओं को आकृष्ट किया।

फुलवारी पब्लिक स्कूल का चतुर्थ साहित्योत्सव
प्रो. शेर बहादुर सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट करते बीर विक्रम सिंह

फुलवारी पब्लिक स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. शेर बहादुर सिंह, प्रो. आर. बी. सिंह बघेल, प्रो. वी. पी. सिंह सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। शास्त्री महाविद्यालय की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, अनिल सिंह ’युवा सोच’, इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह, डॉ. ममता, पुनीता मिश्रा, सोनी सिंह, अमर उजाला ब्यूरो चीफ नंद लाल तिवारी और विद्यालय के सभी अध्यापक एवं कर्मचारीगण भी फुलवारी पब्लिक स्कूल के इस कार्यक्रम में समारोह में शामिल हुए।

फुलवारी पब्लिक स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के वीर विक्रम सिंह और श्रीमती मालती सिंह ने सभी अतिथियों, कवियों और उपस्थित श्रोताओं का आभार व्यक्त किया और आयोजन को सफल बनाने में सभी की भूमिका को सराहा। यह साहित्यिक संध्या न केवल कवियों और श्रोताओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रही, बल्कि फुलवारी पब्लिक स्कूल की सांस्कृतिक समृद्धि और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक भी बनी।

29c
पत्रकार पुनीता मिश्रा को सम्मानित करती कवयित्री नीता सिंह

यह भी पढें: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स ने तोड़ा रेकॉर्ड

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular